क्या आप भी उनमें से हैं जो 2017 में WWE सुपरस्टार शेक अप की राह देख रहे थे? WWE के फैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन उन्हें ये देखने नहीं मिल सका। रैसलमेनिया के बाद हुए शेक अप में केविन ओवन्स और शार्लेट फ्लेयर जैसे बड़े नाम स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने थे लेकिन फिर भी शो की रेटिंग ज्यादा नहीं बढ़ी। फ्री एजेंट, जॉन सीना के रॉ से जुड़ने के पहले भी रेड ब्रैंड में सुपरस्टार्स की भरमार थी और इसलिए हम सब समरस्लैम के बाद एक शेक अप की उम्मीद कर रहे थे ताकि दोनों ब्रैंड बराबर हो सकें। लेकिन ये शेक अप नहीं हुआ और यहां पर हम उसके पीछे की 5 वजहों पर बात करेंगे।
#1 पहले ही बदलाव किए जा चुके थे
1 / 5
NEXT
Published 09 Oct 2017, 14:18 IST