#3 रोस्टर का पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया था
Ad
अगर टाइटस ब्रैंड को स्मैकडाउन लाइव पर लेकर आते तो अच्छा होता और कंपनी टाय डिलिंजर का सही इस्तेमाल कर पाती। उनके पास काम करने के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है। अगर समरस्लैम के बाद बैकी लिंच को रॉ में ड्राफ्त किया जाता तो आज वो एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स के साथ ख़िताबी रेस का हिस्सा होती और मिकी जेम्स टीवी पर नहीं दिखाई देती। ये केवल उदहरण है कि शेक अप से शो में किस तरह से शो में बदलाव आता। टाय डिलिंजर और मिकी जेम्स की तरह ही कई स्टार्स हैं जो अच्छी स्टोरीलाइन ढूढं रहे हैं।
Edited by Staff Editor