#5 बड़ी स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं हुई थी
Ad
अप्रैल 2017 में रोस्टर कि शफलिंग का कोई मतलब बनता क्योंकि रैसलमेनिया 33 के बाद अंडरटेकर, ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और जॉन सीना टीवी से दूर हो गए। इसलिए तब नई कहानी बनानी थी। लेकिन जब दूसरे शेक अप की खबरें चल रही थी तब मुख्य इवेंट की कहानी बीच मे थी और जल्द ही पूरी होने वाली थी। शिंस्के नाकामुरा का जिंदर महल के खिलाफ रीमैच होने वाला था तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच स्टोरीलाइन अधूरी थी। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स इक्कठा हो रहे थे तो वहीं सीना और रेन्स, नो मर्सी पर लड़ने की तैयारी कर रहे थे। हम अभी भी सुपरस्टार शेक अप की अफवाहें सुन रहे हैं लेकिन इसकी टाइमिंग सही नहीं है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor