गोल्डबर्ग की वापसी से दर्शकों के उत्साहित होने की 5 वजह

origin_07569b72d6f7e3f971d757d69b35f790-1476194245-800

अगर किसी को गोल्डबर्ग के WWE में वापसी और ब्रॉक लैसनर से भिड़ंत पर कोई शक था तो वो अब दूर हो गया होगा। मंडे नाइट रॉ पर यह घोषणा हुई कि पूर्व WWE चैंपियन वापसी करने वाले हैं। पॉल हेमन मैच का रोमांच बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं, लेकिन तकनीकी रूप से इसकी तैयारी नहीं है। मतलब ये साल का या कहें कि इस दशक का सबसे चर्चित मुकाबला होगा। रैसलिंग तो दूर की बात है, गोल्डबर्ग को रिंग में उतरे करीब 12 साल हो गए। उन्होंने ESPN पर जोनाथन कोचमैन से टिप्पणी करते हुए सावधनी बरती और कहा कि वे लैसनर को कोई मैच नहीं करेंगे, वे केवल मीटिंग करेंगे। गोल्डबर्ग और लैसनर निजी जिंदगी में दोस्त हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आमने-सामने आने पर उनमें बदलाव आएगा। चाहे मैच सर्वाइवर सीरीज पर हो, TLC या रैसलमेनिया 33 पर, इस मैच को तो हर दर्शक देखना पसंद करेगा। WWE के पास इसके लिए केवल एक दिन तय करना बाकी है। रैसलमेनिया 32 पर शेन मैकमैहन और अंडरटेकर के खिलाफ मार्च में हुए हैल इन ए सैल मैच में गोल्डबर्ग के वापसी की अफवाहें चल रही थी। खबर थी की यहाँ पर शेन मैकमैहन की जगह लेंगे गोल्डबर्ग, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब गोल्डबर्ग WWE 2K17 का हिस्सा हैं, जिससे वे काफी चर्चित चेहरे होंगे और उनके स्टारडम का काफी फायदा उठा सकती है। उनकी वापसी से उत्साहित होने का WWE के पास कई कारण हैं। ये रही पांच वजह जिससे दर्शक गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर खुश हैं। #1 अधूरा बचा हुआ काम गोल्डबर्ग को रिंग में उतरे करीब 12 साल हो गए। अब जहाँ WWE में बहुत सी चीज़ें बदल चुकी है और नए रैसलर्स के आने के बाद गोल्डबर्ग के पास कंपनी में नए विरोधियों के ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन फ़िलहाल WWE ने अपना ध्यान लैसनर पर केंद्रित किया हुआ है। रैसलमेनिया 20 गोल्डबर्ग बनाम लैसनर का मैच दोनों दिग्गजों का आखिरी मैच था, हालांकि बाद में लैसनर ने साल 2012 में वापसी की। स्टोन कोल्ड उस मैच के विशेष रेफरी थे। गोल्डबर्ग ने उस मैच को जैकहैमर से जीता था और फिर दोनों रैसलर्स को स्टोन कोल्ड ने स्टोन कोल्ड स्टनर दिया। #2 सिर्फ नाम ही काफी है eadd5a3c1b8ce171-600x400-1476194114-800 गोल्डबर्ग के नाम में कुछ बात है, जब भी उनका नाम रैसलिंग सर्किट में लिया जाता तो एक अलग सा माहौल तैयार हो जाता है। दर्शकों की "गोल्डबर्ग" चैंट, वो आतिशबाजी और उनके चहेरे का भाव ये सब एक अलग जादू कर जाती है। वे लड़ाकू हैं। जब डैलस में अंडरटेकर के खिलाफ उनकी वापसी की अफवाह उडी थी, तब काफी मोमेंटम तैयार हुआ था। यहाँ पर केवल डेडमैन की जगह ले ली है लैसनर ने। इससे जादू का स्तर और ऊँचा हो गया। इन टैंक में अभी कितना बारूद बचा है, दर्शक ये देखना चाहते हैं। क्या वो रैसलर को करीब एक दशक से रिंग में नहीं उतरा, वापस कमाल कर सकता है? #3 WWE 2K17 2k17-1476194176-800 गोल्डबर्ग की वापसी आज हकीकत न होती, अगर वे वीडियो गेम के साथ करार नहीं करते। मुझे वीडियो गेम पसन्द नहीं है, लेकिन मैं कईयों को जानता हूँ जिन्हें वीडियो गेम पसंद है। इस दिग्गज को तकनीकी एरा में वापस लेकर आने से कई दर्शक खुश हैं। अब जब वे गेम से जुड़ चुके हैं तो दर्शक उन्हें उन सभी मैचों में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके बारे में वे सोचा करते थे या फिर सोशल मीडिया पर बात करते थे। इसका ये मतलब भी है कि लैसनर के खिलाफ मैच के बाद भी गोल्डबर्ग बड़े प्रमोशन का हिस्सा होंगे। #4 मर्चैंडाइज़ goldberg-1476194288-800 30 साल की उम्र में भी मैं ऐसा व्यक्ति था जो WCW का "अगला कौन? (हूज़ नेक्स्ट)" वाला टी-शर्ट पहनकर घूमा करता था। गोल्डबर्ग WCW से वे WWE में काफी रोमांच लेकर आएं थे। मेरे उम्र के लोग जिनके आज बच्चे हैं, उन्हें वापस गोल्डबर्ग का टी-शर्ट पहनकर घूमने का मौका मिला है। इससे हम भी गोल्डबर्ग की तरह ही अनुभव करेंगे। एक समय उनके नाम 173 मैचों का स्ट्रीक था। मुझे नहीं लगता कि उनकी वापसी के बाद उनका इस तरह से दोबारा प्रमोशन होगा, लेकिन उन्ही पुरानी बातों को ध्यान में रखते हुए दर्शक उनसे जुड़ी नए गियर रखना चाहेंगे। #5 अगला कौन? undertaker3-600x400-1476194077-800 इसपर मैं सीधे सवाल करता हूँ, क्या गोल्डबर्ग इतने में ही रुक जाएंगे या फिर आगे बढ़कर किसी और से फिउड करेंगे। यहाँ पर उनके वापसी का प्रमोशन दिखा कर कंपनी को फायदा होगा। क्या उनका सामना अंडरटेकर से होगा? या फिर जॉन सीना या रैंडी ऑर्टन में कोई उनका मुकाबला करेगा? आज के नए स्टार्स का क्या? क्या रोमन रेन्स या केविन ओवन्स उनसे फिउड करने में सक्षम हैं? इसमें काफी गहराई है। वे केवल यहाँ पर वापसी कर के लौटने जाने नहीं आएं हैं। इससे कंपनी को बिल्कुल फायदा नहीं होगा। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी