Ad
गोल्डबर्ग की वापसी आज हकीकत न होती, अगर वे वीडियो गेम के साथ करार नहीं करते। मुझे वीडियो गेम पसन्द नहीं है, लेकिन मैं कईयों को जानता हूँ जिन्हें वीडियो गेम पसंद है। इस दिग्गज को तकनीकी एरा में वापस लेकर आने से कई दर्शक खुश हैं। अब जब वे गेम से जुड़ चुके हैं तो दर्शक उन्हें उन सभी मैचों में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके बारे में वे सोचा करते थे या फिर सोशल मीडिया पर बात करते थे। इसका ये मतलब भी है कि लैसनर के खिलाफ मैच के बाद भी गोल्डबर्ग बड़े प्रमोशन का हिस्सा होंगे।
Edited by Staff Editor