Ad
30 साल की उम्र में भी मैं ऐसा व्यक्ति था जो WCW का "अगला कौन? (हूज़ नेक्स्ट)" वाला टी-शर्ट पहनकर घूमा करता था। गोल्डबर्ग WCW से वे WWE में काफी रोमांच लेकर आएं थे। मेरे उम्र के लोग जिनके आज बच्चे हैं, उन्हें वापस गोल्डबर्ग का टी-शर्ट पहनकर घूमने का मौका मिला है। इससे हम भी गोल्डबर्ग की तरह ही अनुभव करेंगे। एक समय उनके नाम 173 मैचों का स्ट्रीक था। मुझे नहीं लगता कि उनकी वापसी के बाद उनका इस तरह से दोबारा प्रमोशन होगा, लेकिन उन्ही पुरानी बातों को ध्यान में रखते हुए दर्शक उनसे जुड़ी नए गियर रखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor