Ad
इसपर मैं सीधे सवाल करता हूँ, क्या गोल्डबर्ग इतने में ही रुक जाएंगे या फिर आगे बढ़कर किसी और से फिउड करेंगे। यहाँ पर उनके वापसी का प्रमोशन दिखा कर कंपनी को फायदा होगा। क्या उनका सामना अंडरटेकर से होगा? या फिर जॉन सीना या रैंडी ऑर्टन में कोई उनका मुकाबला करेगा? आज के नए स्टार्स का क्या? क्या रोमन रेन्स या केविन ओवन्स उनसे फिउड करने में सक्षम हैं? इसमें काफी गहराई है। वे केवल यहाँ पर वापसी कर के लौटने जाने नहीं आएं हैं। इससे कंपनी को बिल्कुल फायदा नहीं होगा। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor