5 कारण जिसकी वजह से दर्शकों को रोमन रेंस से नफरत नहीं करनी चाहिए

4- प्रसिद्धता
3759f907611a5f60c74d8f5d17d13514_crop_north-1474488997-800

अब WWE में वो टाइम नहीं रहा जब को कोई सुपरस्टार या तो एक हील हो या विलन, आज के समय में बस उसे एक एंटरटेनर होना चाहिए, जोकि सबको एंटरटेन कर सके। रेंस माइक के साथ इतना कुछ ना करे और बस एक्शन करते नज़र आए। वो वही काम कर सकते है, जो ऑस्टिन करते थे। ऑस्टिन कभी भी फेस नहीं थे, लेकिन क्राउड़ कभी भी उनके खिलाफ नहीं था और सब उन्हें पसंद करते थे। बस रेंस और क्रिएटिव टीम को मौका देना चाहिए, ताकि वो खुद को साबित कर सके।

App download animated image Get the free App now