यह बात तो सच है कि जॉन सीना के बाद रोमन रेंस एक ऐसे सुपरस्टार है, जिन्हें क्राउड़ का इतना समर्थन मिलता है, फिर चाहे वो मेन इवेंट हो या नहीं। वो पैसा ला सकते है, और साथ में दिखने में भी अच्छे है। बच्चों को उनका किरदार पसंद है और उनको जॉन सीना का दूसरा रूप भी कहा जाता है। यादगार पल तब बन जाता है, जब उन टैलंट में इवेस्ट किया जाता है, जिन्हें दर्शक पसंद करते है। आप जीतने मर्जी यादगार मैच लड़ लीजिए, आपको तब तक याद नहीं किया जाएगा, जब तक क्राउड़ आपके साथ नहीं है। रेंस को इलिए भी महत्वता मिल रही है, क्योंकि क्राउड़ उनके बारे में बात कर रहे है। WWE को ऐसे स्टार्स चाहिए जोकि मेन इवेंट और पे-पर-व्यू में ज्यादा दर्शकों को ला सके और निश्चित ही रोमन रेंस वैसे ही सुपरस्टार है, जरूरत है तो बस उन्हें अकेले छोड़ने की। लेखक- मैथ्यूज, अनुवादक- मयंक मेहता