#4 वह अपने प्रतिद्वंदियों को प्रमोट करते हैं
एक ऐसा समय भी था जब जॉन सीना एक कच्चे रैसलर थे जिनमें "रुथलैस एग्रेशन" था और उसने स्मैकडाउन पर एक मैच के लिए कर्ट एंगल की चुनौती को स्वीकार किया था। इस यादगार डेब्यू के बाद के एक एपिसोड में अंडरटेकर के साथ हाथ मिलाने के बाद, सीना ने बहुत नाम कमाया और इसने उन्हें तुरन्त सुपरस्टार के स्तर तक पहुंचा दिया। आजकल, सीना वहीं भूमिका निभाते है जो एंगल और टेकर ने उस दिन किया था, और WWE उस रैसलिंग के बारे में कितना गंभीरता से सोचती है - इलायस, उदाहरण के लिए - जब उन्हें एक मैच में "द फेस दैट रन द प्लेस" से लड़ने का मौका मिलता है। जहां मैच बढ़िया हो या औसत , इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। "बिग मैच जॉन" के साथ एक कहानी में जुड़ने मात्र से ही उनके प्रतिद्वंद्वी को ऊपर उठाने का मौका पर्याप्त होता है। कुछ फैन्स ने हाल ही के सालों में ब्रा वायट और रूसेव पर सीना की रैसलमैनिया जीत के परिणाम की आलोचना की है। लेकिन सीना के साथ काम करने के बाद ही WWE में इन दोनों का कद बढ़ा है क्योंकि इन्हें 16-बार के वर्ल्ड चैंपियन के साथ रिंग में लड़ने का मौका मिला।