#1 चैरिटी में उनका काम
सिर्फ WWE में ही जॉन सीना जैसे एक सेलिब्रिटी को एक बीमार बच्चे को शर्ट दिए जाने पर वाह-वाही मिलती है और फिर एक मिनट बाद उन्हीं लोगों में से कुछ उन्हें भद्दा कहते हैं। हालांकि WWE फैनबेस का एक हिस्सा सीना से उनकी नाराज़गी को कभी नहीं छिपाता। यह याद रखना जरूरी है कि वह रिंग के बाहर चैरिटी के लिए कितना काम करते हैं। उन्होंने 'मेक-ए-विश' फाउंडेशन में सबसे ज्यादा दान किया हैं और उन्हें 2015 में उनके चैरिटेबल काम के लिए "स्पोटर्स ह्यूमनिटेरियन आॅफ दा इयर" अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था। सीधे शब्दों में कहें तो सीना हर उस व्यक्ति के लिए एक आदर्श रोल मॉडल है जो WWE देखता है, और अगर आपने भावनात्मक पांच मिनट के वीडियो को नहीं देखा है, जहां 2017 में उनके फैन्स ने उन्हें सरप्राइज किया था , तो आपको इसे जल्द से जल्द देखना चाहिए। लेखक - डैनी हार्ट, अनुवादक - संजय दत्ता