5 वजह आखिर क्यों WWE फैंस रोमन रेंस को पसंद करते हैं?

पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस को जिस तरह से फैंस की प्रतिक्रिया मिली है शायद ही किसी को मिली हो, हालांकि जॉन सीना इसमें अपवाद हैं। क्योंकि उन्हें भी फैंस की हमेशा शानदार प्रतिक्रिया मिली हैं। रोमन रेंस चाहे द मिज के खिलाफ एक बेबीफेस के रुप में हो या फिर अंडरटेकर के खिलाफ हील के रुप में हो या फिर 2014 में उनका द शील्ड से अलग होना, हर बार उन्हें फैंस की शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। ये फैंस का अधिकार है कि फैंस उन्हें बू करें या फिर चीयर करें। यह एक बहस का विषय है कि फैंस उन्हें ज्यादा चीयर करते हैं या फिर बू, लेकिन फैंस उन्हें पसंद करते हैं। ऐसे में आपको 5 ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिससे हम कह सकते हैं कि फैंस उन्हें पसंद करते हैं।

Ad

सभी के मुकाबले रोमन रेंस ने माइक पर ज्यादा सुधार किया है

youtube-cover
Ad

साल 2014 में जब द शील्ड टूट गई तो तीनों सुपरस्टार्स को अलग-अलग आकर अपनी बातें कहनी पड़ी। जल्द ही सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने सिंगल्स के रुप में खुद को कंपनी में माइक पर सर्वश्रेष्ठ बोलने वालों में से एक बना लिया। हालांकि रोमन रेंस उतने परफेक्ट नहीं थे और वो लगातार अपनी लाइन्स में गलतियां करते आए। खैर ये पहले की बात थी क्योंकि अगर अब आप रोमन रेंस को देखेंगे तो वह माइक पर सबसे शानदार हैं और लगातार शानदार प्रोमो देते आ रहे हैं। साल 2017 में जॉन सीना के उनका प्रोमो इस बात का सबूत देता है कि वह माइक पर कितने शानदार हैं।

वह WWE में कई शानदार मैचों में शामिल हो चुके हैं

youtube-cover
Ad

इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस WWE में सबसे शानदार परफॉर्मरों में से एक हैं। आप रोमन रेंस को चाहें चीयर करें या बू, लेकिन आप उनकी क्षमता से इंकार नहीं कर सकते हैं। साल 2017 में WWE में हुए टॉप 25 मैचों की लिस्ट में रोमन रेंस 5 मैचों में शामिल थे, केवल एजे स्टाइल्स ही ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस लिस्ट में शामिल मैचों में 6 बार शामिल हुए हैं।

रोमन रेंस बेबीफेस और हील नहीं हैं

R
Ad

रैसलिंग में करेक्टर को बनाने के लिए सुपरस्टार को या तो बेबीफेस के रुप में या फिर हील के रुप बिल्ड किया जाता है। जैसा की हम जानते हैं कि अच्छे करेक्टर और बुरे करेक्टर होने के बाद फैंस मैच में आनंद लेते हैं। मेन रोस्टर पर पिछले 5 साल से रोमन रेंस को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह हील और बेबीफेस दोनों का ही मिश्रण हैं लेकिन आप उन्हें यह नहीं कह सकते हैं कि वह अभी बेबीफेस है या फिर हील और रोमन रेंस खुद कह चुके हैं कि मैं ना तो अच्छा आदमी और न ही बुरा, मैं केवल आदमी हूं।

रोमन रेंस अपने प्रतिद्वंदियों को बढ़ाते है

Roman
Ad

एक समय ऐसा था जब WWE में जॉन सीना के कंधो पर जिम्मेदारी थी, अगर किसी ने रोमन रेंस के साथ सीना का मैच देखा हो, भले ही उनकी इसमें हार हुई हो या फिर जीत लेकिन उन्होंने अपने करेक्टर से यह साबित किया कि वह सीना के खिलाफ मैच लड़ रहे हैं। रोमन रेंस ने 16 बार के चैंपियन जॉन सीना की जगह पर कब्जा जमा लिया है और लगातार हाई-प्रोफाइल मैच देते आ रहे हैं। सीना जहां WWE में पार्ट टाइमर हैं वहीं रोमन रेंस रोस्टर पर फुल-टाइमर के रुप में हैं।

रोमन रेंस द शील्ड का हिस्सा हैं

Roman Re
Ad

अक्टूबर 2017 के पहले रोमन रेंस को फैंस द्वारा बू किया जाता था, लेकिन इसके बाद जब वह द शील्ड के साथ वापस आए तो फैंस ने उन्हें एक बार फिर से चीयर करना शुरु कर दिया। द शील्ड के साथ रोमन रेंस लगातार शानदार मैच देते आ रहे हैं और फैंस को उनका द शील्ड के साथ फिर से आना काफी पंसद आ रहा है। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications