रोमन रेंस बेबीफेस और हील नहीं हैं
रैसलिंग में करेक्टर को बनाने के लिए सुपरस्टार को या तो बेबीफेस के रुप में या फिर हील के रुप बिल्ड किया जाता है। जैसा की हम जानते हैं कि अच्छे करेक्टर और बुरे करेक्टर होने के बाद फैंस मैच में आनंद लेते हैं। मेन रोस्टर पर पिछले 5 साल से रोमन रेंस को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह हील और बेबीफेस दोनों का ही मिश्रण हैं लेकिन आप उन्हें यह नहीं कह सकते हैं कि वह अभी बेबीफेस है या फिर हील और रोमन रेंस खुद कह चुके हैं कि मैं ना तो अच्छा आदमी और न ही बुरा, मैं केवल आदमी हूं।
Edited by Staff Editor