रोमन रेंस द शील्ड का हिस्सा हैं
अक्टूबर 2017 के पहले रोमन रेंस को फैंस द्वारा बू किया जाता था, लेकिन इसके बाद जब वह द शील्ड के साथ वापस आए तो फैंस ने उन्हें एक बार फिर से चीयर करना शुरु कर दिया। द शील्ड के साथ रोमन रेंस लगातार शानदार मैच देते आ रहे हैं और फैंस को उनका द शील्ड के साथ फिर से आना काफी पंसद आ रहा है। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor