जी हां, एक बार फिर ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस WWE के रिंग में आमने-सामने उतरने जा रहे हैं। दोनो ही स्टार्स इस समय WWE के टॉप दो स्टार्स हैं और अक्सर उनके बीच हुआ मैच सही नातीजे के साथ खत्म नहीं हुआ।
इस बार समरस्लैम पीपीवी में जहां एजे स्टाइल्स और समोआ जो लड़ने रिंग में उतरेंगे तो वहीं रोंडा राउज़ी भी एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप हासिल करने रिंग में उतरेंगे। लेकिन इन सब के बीच ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर सभी दर्शक काफी उत्साहित हैं।
ये रही ऐसी 5 बातें जिन्हें लेकर WWE यूनिवर्स इस मैच के लिए उत्साहित है।
#5 एक कमाल का बिल्ड अप
भले ही इस मैच में बिल्ड अप सबसे मुख्य वजह न हो लेकिन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच के लिए जैसा बिल्ड अप देखने मिल रहा है वो शानदार है। पहले ब्रॉक लैसनर ने कर्ट एंगल और पॉल हेमन पर हमला करते हुए अपना एक अलग रूप दिखाया और फिर इस हफ्ते पॉल हेमन की मदद से उन्होंने रोमन रेंस पर हमला कर दिया।
इस पार्ट टाइम यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा दर्शकों के पसंदीदा स्टार पर हमला करने के बाद दर्शक रोमन रेंस के लिए चीयर कर रहे हैं। इस बिल्ड अप की वजह से दर्शकों ने पूर्व UFC की जगह द बिग डॉग को ज्यादा पसंद किया।
#4 दर्शक रोमन रेंस के साथ हैं
क्रिस जैरिको ने एक बार कहा था, "दर्शक हमेशा रोमन रेंस को बू करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है ये सबसे अच्छी चीज है। वहां क्या चल रहा होता है वो उन्हें मालूम नहीं होता। रोमन के साथ भी वो ऐसा ही कर रहे हैं।"
क्रिस जैरिको ने यहां एकदम सटीक बात कही। आज दर्शक तीन साल पुरानी बात को पकड़ कर बैठे हैं। दर्शकों का मानना है कि रोमन रेंस रैसलिंग नहीं कर सकते, उनके प्रोमो खराब होते हैं और वो केवल एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर्स के खिलाफ अच्छा काम कर सकते हैं। ये बात कहना ऐसा होगा कि MMA फैंस को लगता है कॉनर मैक्ग्रेगर टॉप UFC स्टार्स को नहीं हरा सकते।
रोमन रेंस के प्रोमो अच्छे हो गए हैं और दर्शक उसपर उन्हें बू करते हैं या चीयर करते हैं। इसके अलावा उनके कई शानदार मैच हुए हैं। इस समय द शील्ड के इस सदस्य के काम पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।
#3 उनकी बुकिंग
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर तीन बार रिंग में भीड़ चुके हैं और उसमें से केवल एक बार सऊदी अरब में उनका मैच औसत से नीचे रहा। इसलिए जब WWE के ये दो रैसलर्स भिड़ेंगे तब दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। रोमन रेंस जहां WWE के सबसे अच्छे स्टार हैं और उनके साथ कई मौकों पर नाइंसाफी हुई है तो वहीं ब्रॉक लैसनर एक बीस्ट हैं जो अपने विरोधी को पूरी तरह तबाह कर देते हैं।
ब्रॉक लैसनर ने दर्शकों को कई शानदार मैच दिए हैं जिसमें से एक रोमन रेंस के खिलाफ रैसलमेनिया 31 में था। उनकी मौजूदगी से दर्शक अपने आप शो की ओर खींचे चले आते हैं। एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनका मैच शानदार रहा है। भले ही लैसनर पार्ट टाइमर हों, लेकिन उनकी मौजूदगी WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
#2 मेन इवेंट में दर्शकों की प्रतिक्रिया
एक्सट्रीम रुल्स 2018 की रात सभी दर्शकों ने जमकर कंपनी की आलोचना की। दर्शकों द्वारा अच्छे शो की मांग करना कोई गलत बात नहीं है। कई बार दर्शकों ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को आखिरी मैच में देखने के बदले दर्शक सैथ रॉलिंस या डीन एम्ब्रोज़ को देखने की मांग कर चुके हैं।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्थिति को लेकर दर्शक हमेशा सवाल खड़े करते आए है। इसके बावजूद वो हर बार मेन इवेंट में चीयर करते दिखाई दिए हैं। इस तरह की प्रतिक्रिया मिलने के बाद विंस मैकमैहन अपने सबसे अच्छे सुपरस्टार को पीछे कैसे रख सकते हैं? अगर समरस्लैम के मेन इवेंट में ये दोनों सभी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तब दर्शक बुकिंग पर सवाल उठा सकते हैं।
#1 क्या बचा?
एक रैसलिंग फैन के तौर पर हम अक्सर भूल जाते हैं कि हम कोई भी शो क्यों देखने जाते हैं। रैसलर्स वहां दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की इस तरह की बुकिंग को लेकर सवाल खड़े किए जा सकते हैं लेकिन उसपर बेकार चैंट्स कर के मजा किरकिरा क्यों करना? अगर ये ब्रॉक लैसनर का आखिरी मैच हुआ तो? अगर इसमें केविन ओवंस या ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर दिया तो? WWE ने इसे लेकर काफी मेहनत की है और यूनिवर्स को इसे धैर्य के साथ देखना चाहिए। लेखक: ऋषिकेश कुमार, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी