#3 उनकी बुकिंग
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर तीन बार रिंग में भीड़ चुके हैं और उसमें से केवल एक बार सऊदी अरब में उनका मैच औसत से नीचे रहा। इसलिए जब WWE के ये दो रैसलर्स भिड़ेंगे तब दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। रोमन रेंस जहां WWE के सबसे अच्छे स्टार हैं और उनके साथ कई मौकों पर नाइंसाफी हुई है तो वहीं ब्रॉक लैसनर एक बीस्ट हैं जो अपने विरोधी को पूरी तरह तबाह कर देते हैं।
ब्रॉक लैसनर ने दर्शकों को कई शानदार मैच दिए हैं जिसमें से एक रोमन रेंस के खिलाफ रैसलमेनिया 31 में था। उनकी मौजूदगी से दर्शक अपने आप शो की ओर खींचे चले आते हैं। एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनका मैच शानदार रहा है। भले ही लैसनर पार्ट टाइमर हों, लेकिन उनकी मौजूदगी WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Edited by Staff Editor