5 कारण जो जेम्स एल्सवर्थ के रिलीज को गलत साबित करते हैं

जेम्स एल्सवर्थ का WWE द्वारा चुनाव कई लोगों के समझ से परे था। वो ना तो किसी बॉडी बिल्डर जैसे दिखते थे, और ना ही वैसे रैसलर थे, जैसे WWE को पसंद आते हैं। उनके कम्पनी में आने का कारण WWE द्वारा यंग बक्स पर एक मजाक करना था। इस सब के बीच हमें ये लगता है कि कम्पनी ने उन्हें बाहर करके एक गलती की है, और इस बात को साबित करते हैं ये 5 कारण: #5 WWE ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक स्टार दे दिया da738-1511439692-500 जब से रैसलिंग है तबसे ये प्रथा भी, जहाँ एक रैसलर अगर एक कंपनी में ठीक महसूस नहीं करता है तो वो किसी दूसरी कम्पनी में जा सकता है। इसी के तहत जेम्स एल्सवर्थ भी WWE से रिलीज कर दिए गए, लेकिन वो जब आए थे तो एक अनजान नाम थे, जबकि इस समय उनका नाम काफी प्रसिद्ध है, और कोई भी कम्पनी खासकर ROH उनमें दिलचस्पी दिखा सकता है क्योंकि जितना पैसा उन्हें रैंडी ऑर्टन को टीम में शामिल करने पे लगेगा उससे कम में जेम्स टीम का हिस्सा बन जाएंगे। एक तरह से ये उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन है, और WWE के लिए परेशानी अगर जेम्स किसी दूसरे प्रमोशन में एक बड़ा स्टार बन जाते हैं। #4 उन्हें पिटाई से कोई परहेज नहीं है 8d11d-1511440149-500 जेम्स एल्सवर्थ को 15 साल प्रोफेशनल रैसलिंग में हो चुके हैं और उन्होंने इस दौर में बहुत बार दर्द का सामना किया है जिसमें उनके शरीर पर भी असर हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वो इसी बिज़नेस में बने रहे, तो ये उनके बारे में कुछ कहता है। अब हमें सिर्फ एक ही ऐसा रैसलर याद आता है जो ये कर सकता है #3 स्टोरी कैसी भी हो वो काम करते रहे 48b6e-1511440479-500 रैसलर्स जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं, उनके नखरे भी बढ़ते जाते हैं, जैसे रिक ने 30 साल तक कोई भी ऐसा मैच नहीं लड़ा जिसमें उनके बाल मैच की शर्त में हो, या जॉन सीना ने ऐसा कोई मैच नहीं लड़ा जो उनके किरदार से या सोच से मेल ना खाता हो। जेम्स ने ऐसा कभी नहीं किया, क्योंकि उनका मानना था कि आप एक परफॉर्मर हैं और उसके लिए आपको कभी भी कोई भी किरदार करना पड़े तो उससे गुरेज़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि उससे आपको फायदा ही मिल सकता है। #2 उनकी एक वैटरन वाली पहचान है f7602-1511533012-500 जब आप एक पुराने रैसलर होते हैं तो लोग आपको काफी सम्मान से देखते हैं और यहीं सम्मान अंडरटेकर को प्राप्त था, क्योंकि वो मिलनसार थे, और जबसे उनकी रिटायरमेंट हुई है, तबसे ये काम जॉन सीना के हिस्से आया है, लेकिन सीना किसी से ज़्यादा मिलते नहीं है। वहीं दूसरी तरफ जेम्स एल्सवर्थ को लॉकर रूम का काफी सम्मान प्राप्त है और वो एक बहुत ही अच्छे लॉकर रूम लीडर बन सकते हैं। #1 महिला रैसलर्स को बढ़ावा देना eb4cd-1511440849-500 कई रैसलर्स इस बात से ही परेशान होते हैं कि उन्हें एक महिला रैसलर से लड़ना पड़ेगा, और फिर उनसे हारना तो एकदम नामंज़ूर होता है। इसके विपरीत जेम्स ना सिर्फ उनके हाथों पिटे हैं, बल्कि उनको एक बेहतर लुक देने के लिए उन्होंने इस बात से भी गुरेज़ नहीं रखा कि उनकी छवि पब्लिक में कैसी आएगी। WWE यूनिवर्स इस बात की वजह से उनके साथ है, लेकिन लगता है कि WWE उन्हें पहचानने में चूक गई, क्योंकि अगर आप अंडरसाइज़ हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप अंडरयूटिलाइजड भी रहें। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैगनर, अनुवादक: अमित शुक्ला