जब से रैसलिंग है तबसे ये प्रथा भी, जहाँ एक रैसलर अगर एक कंपनी में ठीक महसूस नहीं करता है तो वो किसी दूसरी कम्पनी में जा सकता है। इसी के तहत जेम्स एल्सवर्थ भी WWE से रिलीज कर दिए गए, लेकिन वो जब आए थे तो एक अनजान नाम थे, जबकि इस समय उनका नाम काफी प्रसिद्ध है, और कोई भी कम्पनी खासकर ROH उनमें दिलचस्पी दिखा सकता है क्योंकि जितना पैसा उन्हें रैंडी ऑर्टन को टीम में शामिल करने पे लगेगा उससे कम में जेम्स टीम का हिस्सा बन जाएंगे। एक तरह से ये उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन है, और WWE के लिए परेशानी अगर जेम्स किसी दूसरे प्रमोशन में एक बड़ा स्टार बन जाते हैं।
Edited by Staff Editor