जब आप एक पुराने रैसलर होते हैं तो लोग आपको काफी सम्मान से देखते हैं और यहीं सम्मान अंडरटेकर को प्राप्त था, क्योंकि वो मिलनसार थे, और जबसे उनकी रिटायरमेंट हुई है, तबसे ये काम जॉन सीना के हिस्से आया है, लेकिन सीना किसी से ज़्यादा मिलते नहीं है। वहीं दूसरी तरफ जेम्स एल्सवर्थ को लॉकर रूम का काफी सम्मान प्राप्त है और वो एक बहुत ही अच्छे लॉकर रूम लीडर बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor