कई रैसलर्स इस बात से ही परेशान होते हैं कि उन्हें एक महिला रैसलर से लड़ना पड़ेगा, और फिर उनसे हारना तो एकदम नामंज़ूर होता है। इसके विपरीत जेम्स ना सिर्फ उनके हाथों पिटे हैं, बल्कि उनको एक बेहतर लुक देने के लिए उन्होंने इस बात से भी गुरेज़ नहीं रखा कि उनकी छवि पब्लिक में कैसी आएगी। WWE यूनिवर्स इस बात की वजह से उनके साथ है, लेकिन लगता है कि WWE उन्हें पहचानने में चूक गई, क्योंकि अगर आप अंडरसाइज़ हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप अंडरयूटिलाइजड भी रहें। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैगनर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor