WWE यूनिवर्स भले ही रोमन रेंस को पसंद करे या ना करें लेकिन वह ब्रॉक लैसनर के सामने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के सबसे प्रबल दावेदार हैं। रैसलमेनिया 34 और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर ब्रॉक लैसनर के हाथों हारने पर भी रोमन रेंस अभी भी लैसनर के साथ मुकाबला करने के हकदार हैं। रोमन ने रैसलमेनिया और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर जितने शानदार मुकाबला दिए हैं शायद ही कोई सुपरस्टार उनकी बराबरी कर पाए। ब्रॉक लैसनर के हाथों दो बार हार जाने के बाद भी WWE को रोमन रेंस को एक बार और रीमैच देना चाहिए। हमारे ख्याल से अगर रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतते हैं तो यह उनके WWE के सफर में चार चांद लगा देगा। हम आपको उन 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो यह साबित करते हैं कि रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बार रीमैच जरूर देना चाहिए।
बिल्डअप
अगर WWE रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर से बाहर करता है तो WWE को अगले कुछ महीने ब्रॉक लैसनर के लिए नए प्रतिद्वंदी से मुकाबला कराने के लिए बिल्डअप में ही लग जाएंगे। वैसे भी WWE ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मुकाबले के लिए काफी समय खर्च किया है ऐसे में अगर रोमन रेंस को एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलता है तो यह गलत नहीं होगा।
रोमन रेंस की जगह कोई नहीं ले सकता
भले ही फैंस इस बात से सहमत न हो लेकिन वास्तव में सच्चाई यही हैं कि रोस्टर पर यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर के लिए रोमन रेंस की जगह कोई भी सुपरस्टार नहीं ले सकता है। WWE चाहे तो रोमन रेंस की जगह समोआ जो का ला सकता है लेकिन वह लैसनर के सामने उचित प्रतिद्वंदी नहीं होंगे। हालांकि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले को रोमन रेंस के विकल्प के रुप में देख रहा है लेकिन स्ट्रोमैन की लैसनर के खिलाफ पिछले मुकाबलों में हुई कई हार को देखते हुए यह सही नहीं होगा।
रीमैच ना होना फैंस के साथ नाइंंसाफी होगी
इसमें कोई शक नहीं है कि प्रो-रैसलिंग में स्टोरीलाइन सबसे अहम हिस्सा है। फैंस जब इसे कई महीनों से लगातार फॉलो करते हैं और आखिर में उन्हें एक शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिलती है तो यह उनके लिए काफी अच्छी बात होती है। इसी कड़ी में अगर रोमन रेंस को लैसनर के खिलाफ रीमैच नहीं दिया गया तो यह फैंस के साथ नाइंसाफी होगी। क्योंकि लंबे समय से फैंस इस स्टोरीलाइन को फॉलो कर रहे हैं और वह एक बार रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनते देखना चाहते हैं।
टाइटल को पाने का मौका
ब्रॉक लैसनर ने लगभग 400 दिन यूनिवर्सल चैपियन के रुप में बिता दिए हैं। वहीं WWE के पूर्व सुपरस्टार्स सीएम पंक ने 434 दिनों तक WWE चैंपियन बनें रहने का रिकॉर्ड अभी भी अपने नाम कर रखा है। क्या यह सही मौंका नहीं होगा कि लैसनर सीएम पंक के 434 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़कर टाइटल गंवा दें और इस मौके पर उनके लिए रोमन रेंस से अच्छा प्रतिद्वंदी कौन हो सकता है।
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर विवादास्पद अंत
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला हुआ, जिसमें ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर से टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। हालांकि इस मुकाबले का अंत कुछ विवादास्पद रहा। कई फैंस का मानना था कि रोमन रेंस का एक पैर फ्लोर को टच कर रहा था और ऐसे में वह इस मुकाबले में हार नहीं सकते थे क्योंकि रोमन रेंस के दोनों पैर फ्लोर पर पड़ने से पहले ही लैसनर के दोनों पैर फ्लोर को छू चुके थे। ऐसे में रोमन रेंस एक बार टाइटल के रीमैच के बिल्कुल हकदार हैं। लेखक: ब्रॉयन थ्राॉसबर्ग, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव