#4 मोमेंटम की कमी
द शील्ड कुछ महीने पहले ही पुनर्मिलन हुआ है, इसके बाद उनके लिए मोमेंटम बहुत बड़ा परेशानी का कारण रहा है। इसके लिए केवल मंडे नाइट रॉ में केवल उनकी स्टोरीलाइन परेशानी का सबब नही है बल्कि कुछ और कारण जैसे की चोट, खराब स्टोरी आइडिया और वायरल इन्फेक्शन भी जिम्मेवार है। यह कहा जा रहा था कि नवम्बर में जब रेंस इन्फेक्शन से उभर कर वापस आएंगे तो द शील्ड को एक साथ देखा जाएगा लेकिन डीन एम्ब्रोज की कंधे के चोट ने ऐसा नहीं होने दिया। डीन एम्ब्रोज की चोट के वजह यह ग्रुप एक बार फिर एक साथ नहीं देखा जा सकेगा। शायद यह उनके लिए इस रीयूनियन को खत्म करने का सही वक्त है। अगर वह एक ही रोस्टर में रहते हैं तो एम्ब्रोज के वापस लौटने पर एक साथ फिर वापस आ सकते हैं। लेकिन इस वक्त रॉलिंस और रेंस का एक साथ होना किसी आपदा से कम नहीं है।