#3 वायरल इंफेक्शन
द शील्ड रीयूनियन को सबसे ज्यादा वायरल इंफेक्शन ने प्रभावित किया है। जब सब कुछ सही चल रहा था तभी रोमन रेंस इसके चपेट में आ गए और उन्हे पे-पर-व्यू इवेंट से बाहर बैठना पड़ा। इस वजह से रॉलिंस और एम्ब्रोज को कर्ट एंगल के साथ टीम बनाना पड़ा जो इस रीयूनियन के लिए सही नहीं था। कर्ट एंगल इस ग्रुप में शामिल हुए और उन्होने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद जो छाप द शील्ड रीयूनाइट होकर छोड़े होते, वह नहीं छोड़ सके। यह द शील्ड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था कि WWE ने रॉ कुछ हफ्ते बाद ही रीयूनियन रख दिया।
Edited by Staff Editor