#2 वे पहले ही अपना उद्देश्य पूरा कर चुके हैं
Ad

यह तो तय है कि अभी यह रीयूनियन नहीं हो सकता और एंगल ने इसकी उद्देश्य को पूरा कर चूका है। हालांकि यह उद्देश्य रोमन रेंस को ऐसे पूरा करना था जैसे फैंस ने उम्मीद न किया हो। लेकिन दर्शकों के प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लगता है यह उद्देश्य पूरा हो चुका है। किसे पता है यह कब-तक चलेगा, ऐसा नहीं कहा जा सकता की उन्हें साथ लाने के लिए WWE ने कोशिश नहीं की लेकिन द शील्ड को अभी एक साथ रखना फैन्स के लिए निराशाजनक होगा। इस वक्त द शील्ड को एक साथ रखना अरुचिकर होगा।
Edited by Staff Editor