#1 परिदृश्य बदलने का अवसर
Ad

जिस तरह से सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच और द अथॉरिटी के साथ मिले, ठीक उसी तरह रोमन रेंस के पास भी अपने करियर में बड़ा कदम उठाने का मौका है। रेंस का यह कदम हो सकता है दर्शकों को पसंद न आए और रेंस को रैसलमेनिया 34 में शामिल होने वाले सबसे नापसंदीदा सुपरस्टार हो सकते हैं। हालांकि WWE रॉलिंस का भी हील टर्न कर सकता है, इससे फैंस रेंस के सपोर्ट में आए जाएंगे और रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराकर हीरो बन सकते हैं। लेखक: ब्रायन थॉर्न्सबर्ग, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor