5 कारण जो बताते हैं कि केन को WWE में और ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए थे

Kane

WWE में ना जाने कितने रैसलर्स आए और गए, पर कुछ सुपरस्टार ही वक़्त के साथ कदम से कदम मिलाकर और बदलते हालात के साथ खुद को ढालकर खुद को बेहतर कर सके। ऐसे ही एक रैसलर का नाम है केन, जो पिछले 20 सालों से WWE में है और विंस मैकमैहन के साथ काम कर रहे है। इन सालों में हमने केन को अलग अलग अवतारों में और अद्भुत स्टोरीलाइन्स में देखा है, और जब भी बात हो 'हैल इन ए सैल' की तो सबसे ज़्यादा केन ही याद आते हैं। WWE को इतना वक़्त देने के बावजूद ना तो कंपनी उन्हें वो नाम देती है, ना ही वो सम्मान। हालांकि वो बैकस्टेज रहकर WWE के लिए काम करते रहे है। लेकिन अगर आपके साथ कोई इतने वक़्त से है तो उसका आदर सत्कार होना ही चाहिए। आइए हम आपको बताते है वो 5 कारण जो ये बताते है कि क्यों केन ज़्यादा के हकदार है।

Ad

लम्बे समय से वो कंपनी के साथ है

केन इस वक़्त 49 साल की उम्र के हैं, और अब भी वो अपने हम उम्र रैसलर्स से ज़्यादा फिट है। पिछले 2 दशक में उन्होंने जितना कुछ रिंग के अंदर और बाहर एक्शन किया है, उसके बाद भी इतना फिट रहना अपने आप में एक कमाल की बात है।

आज भी फैंस जितना पॉप उनके लिए करते है वो उनकी लोकप्रियता की कहानी कहता है। पिछले काफी वक़्त से वो रिंग से बाहर है और सूट में एक कॉर्पोरेट वर्कर ज़्यादा लग रहे है, लेकिन फैंस ये उम्मीद कर रहे है कि वो जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे और हमें उनका वो ज़बरदस्त रूप फिर देखने को मिलेगा।

गिमिक के प्रति समर्पण

Gimmick

रिंग में साथी रैसलर्स की धुनाई करनी हो, या फिर डेनियल ब्रायन के साथ हैल नो वाली टैग टीम बनानी हो, केन हर चीज़ में एक माहिर खिलाडी की तरह ही नज़र आते है। जबसे उन्होंने रिंग से दूरी बनाई तो उन्होंने कॉर्पोरेट केन का एक ऐसा चोला पहना जो अपने बॉस से भी डांट खाता है, तो वहीँ कुछ बेहतरीन फैसले भी लेता है। ये सब करते हुए भी वो इतना ज़बरदस्त साउंड करते है की फैंस उनको बेहद पसंद करते है।

वर्ल्ड टाइटल की मुश्किलें

Title Troubles

केन 2 वर्ल्ड टाइटल जीतने के बावजूद उसे काफी लम्बे वक़्त तक संभाल के नहीं रख सके थे। जब उन्होंने हैल इन ए सैल का दरवाज़ा तोड़ दिया था तो लोगों ने ये सोचा था की उनको और भी बड़े मौके मिलेंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा ही और उन्हें अपनी पहली चैंपियनशिप एक दिन में ही स्टोन कोल्ड को वापस करनी पड़ी थी, और 2010 में दूसरी बार उन्हें एज के हाथों अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़़ी थी। उसके इलावा वो कोई ज़्यादा कमाल नहीं कर सके।

मेयर पद के लिए उम्मीदवारी

Glenn

केन का असल नाम ग्लेन जैकब्स है और इस वक़्त वो कॉक्स काउंटी के नए मेयर के पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। केन की दिलचस्पी पॉलिटिक्स में है, और वो काफी जानकार भी है। अगर आपको कभी भी ये कन्फर्म करना हो तो आप लाकर रूम के किसी भी रैसलर से पूछ सकते है। ये बड़ी अजीब बात है की फिर भी WWE इस बात को ना तो प्रमोट कर रहा है ना सपोर्ट। उम्मीद है कि वो जल्द ही केन को वो सम्मान और पहचान देंगे जिसके वो हकदार है।

रिंग में सेफ्टी

Safety

इन-रिंग सेफ्टी के महत्वपूर्ण चीज़ है और जब आप रिंग में केन के साथ हो तो आप निश्चिन्त हो सकते है। क्योंकि वो रिंग में कुछ भी ऐसा नहीं करते जिससे आपको नुकसान हो। WWE को अलविदा कह चुके सीएम पंक भी उनकी इन-रिंग सेफ्टी की तारीफ कर चुके है। वो खुद मानते है कि अगर आप रिंग में केन के साथ है तो आप सुरक्षित हाथों में है। ये कहना कोई बड़ी बात नहीं है की केन हर तरह से एक ऐसे रैसलर और एम्प्लाई है जो सम्मान के हकदार है और WWE को उन्हें वो सम्मान देना ही चाहिए। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications