रिंग में सेफ्टी
Ad
इन-रिंग सेफ्टी के महत्वपूर्ण चीज़ है और जब आप रिंग में केन के साथ हो तो आप निश्चिन्त हो सकते है। क्योंकि वो रिंग में कुछ भी ऐसा नहीं करते जिससे आपको नुकसान हो। WWE को अलविदा कह चुके सीएम पंक भी उनकी इन-रिंग सेफ्टी की तारीफ कर चुके है। वो खुद मानते है कि अगर आप रिंग में केन के साथ है तो आप सुरक्षित हाथों में है। ये कहना कोई बड़ी बात नहीं है की केन हर तरह से एक ऐसे रैसलर और एम्प्लाई है जो सम्मान के हकदार है और WWE को उन्हें वो सम्मान देना ही चाहिए। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor