5 बड़े कारण जो बताते हैं कि Royal Rumble में केन वैलासकेज को क्यों शामिल किया है

केन वैलासकेज़
केन वैलासकेज़

#2 फैंस वैलासकेज को रिंग में और लड़ते देखना चाहते हैं

WWE यूनिवर्स
WWE यूनिवर्स

क्राउन ज्वेल में केन वैलासकेज और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। मैच को वैलासकेज बहुत ही जल्द हार गए थे जिसके कारण बहुत से WWE फैंस नाराज़ भी हो गए थे। उसके बाद से वैलासकेज WWE रिंग में वापस नज़र नहीं आए हैं और WWE यूनिवर्स देखना चाहता है कि वह रिंग में क्या-क्या कर सकते हैं।

WWE ने अब यह घोषणा कर दी है कि वह इस साल की 30 मैन रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे जोकि उनके लिए एक अच्छा मौका है। मुकाबले की मदद से वह सबको दिखा सकते हैं कि वह क्या करने के योग्य हैं।

#1 लैसनर से आमना-सामना

केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर
केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर

रॉयल रंबल में लैसनर और वैलासकेज दोनों हिस्सा ले रहे हैं तो मुकाबले के दौरान इनके बीच आमना-सामना हो सकता है। इससे वैलासकेज अपनी क्राउन ज्वेल वाली हार का बदला ब्रॉक को एलिमिनेट करके ले सकते हैं। जिसके बाद WWE यूनिवर्स को आगे चलकर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है।

रॉयल रंबल के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन रेसलमेनिया तक भी चल सकती है। फिलहाल तो वैलासकेज के पास स्कोर बराबर करने का यह सही मौका है।

Quick Links