5 कारण जिनकी वजह से WWE रेटिंग्स नीचे जा रही हैं

19 जुलाई को जब WWE में ब्रैंड स्पिलट हुआ तो सबको उम्मीद थी की इसके बाद टीवी दर्शकों की संख्या में इज़ाफ़ा होगा। कुछ हफ्तों तक तो ऐसा ही लगा जैसे ब्रैंड स्पिलट करके WWE ने काफी अच्छा कदम उठाया है। लेकिन ये अच्छा समय थोड़े महीने बाद ही कहीं गायब सा हो गया। WWE अब एक चीज़ से सबसे ज़्यादा परेशान है और वो रेटिंग्स का गिरना। पिछले दो हफ्तों से गिरी हुई रेटिंग्स ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसा कहा जा रहा है की नॉन-हॉलिडे वाले दिनों में 90 के दशक से रॉ की रेटिंग्स पिछली बार सबसे कम रही। इस बारे में कोई सटीक कारण तो आपको शायद WWE भी नहीं बता पाएगी, लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जो टीवी दर्शकों की घटनी संख्या की वजह हो सकती हैं। सुनने में आ रहा है की स्टॉक मार्केट में भी WWE के शेयर लगातार नीचे जा रहे हैं, और इसी वजह से विंस मैकमैहन काफी चिंतित हैं। यहाँ हम स्मैकडाउन और रॉ दोनों ही शो के बारे में एक साथ बात करेंगे, तो आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी बातों पर जो दर्शकों की संख्या कम करने का कारण हो सकती हैं:

#5 काफी आसान मैच

5303a7a403d6dd0a4a46574b616b6aa7e71eb7f1_hq

इस बात से कोई भी इंकार नहीं करेगा की स्टार्स की सेफ़्टी ही सबसे ऊपर होनी चाहिए, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की आप हर चीज़ पर ही रोक लगा दें। अगर WWE को सभी बड़े और थोड़े ख़तरनाक मूव्स पर बैन लगाना है, तो लोग भी उसे एक बच्चों के शो के तौर पर लेंगे। अब मैच भी काफी बोरिंग होते हैं, और सभी अच्छे मैच पे पर व्यू के लिए बचाए जाते हैं। एटिट्यूड एरा की तरह अब बैकस्टेज लोग लड़ते हुए कम दिखते हैं, अगर को लड़े तो रैफ़्री बीच में आ जाते हैं। जॉन सीना और रोमन रेन्स दो ऐसे स्टार्स हैं जिनमें कुछ भी करने की क्षमता लगती है, लेकिन वो रिंग में एक जैसे ही मूव्स खेलते हैं, और अब तो लोगों को पता चल जाता है की कब ये दोनों क्या करने वाले हैं। WWE देखना अब रिपीट टीवी शो देखने जैसा हो गया है। अगर WWE को मैच रोचक बनाने हैं तो उन्हे यहाँ थोड़ा रिस्क तो उठाना ही होगा।

#4 रोचक स्टार्स की कमी

brock-lesnar-vs-the-undertaker-during-wrestlemania-30-main-event

ये कहना भी पूरी तरह से सही नहीं होगा की WWE में सभी स्टार्स रोचक नहीं हैं। एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना, सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स अपने आप में किसी भी शो को हिट कर सकते हैं, पर इसके लिए इन सबको अच्छी कहानी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर जैसे स्टार्स हैं जिन्हे किसी भी कहानी की ज़रूरत नहीं है। उनका अरेना में आना ही सबके लिए काफी रहता है। ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ पार्ट टाइमर का कांट्रैक्ट साइन किया है और इसी के अनुसार उन्हे साल के गिने-चुने शो में आना होता है। वहीं अंडरटेकर भी साल के एक-दो पे पर व्यू में दिखाई देते हैं। इन दोनों की ऐसी क्षवि है जो फैंस को अरेना में लाती है। ब्रॉक लैसनर की भी लोग इसलिए इज्ज़त करते हैं, क्योंकि वो हर जगह खुदको साबित कर चुके हैं। अगर इन दोनों ने WWE से हमेशा के लिए रिटायरमेंट ले लिया तो निश्चित ही WWE की रेटिंग्स और नीचे जाएंगी।

#3 शो की लंबाई

maxresdefault (1)

अगर बात करें स्मैकडाउन लाइव की तो ये शो मात्र दो घंटे लंबा है, यहाँ एक के बाद एक अच्छी घटनाएँ होती हैं, जिनसे लोग बोर नहीं होते हैं। लेकिन रॉ के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। रॉ तीन घंटे का फ्लैगशिप शो है। कभी-कभी तो यहाँ इतना ठहराव आ जाता है की लोग अरेना से उठके चले जाते हैं, टीवी पर भी ऐसा ही कुछ होता है। पहले घंटे जहां सबसे ज़्यादा लोग टीवी पर रॉ देखते हैं, वही ये संख्या तीसरे घंटे में सबसे कम होती है। WWE को चाहिए की वो रॉ की लंबाई थोड़ी कम करे, और उसमें ज़्यादा सेग्मेंट को हटाकर कुछ अच्छा प्रस्तुत करने की कोशिश भी करे।

#2 अच्छे लोगों का कंपनी छोड़ना

f6c4c865bee396b6c13bc948db2aa334

इतनी बड़ी कंपनी में सालों से कई बड़े स्टार्स आए और गए हैं, लेकिन इससे WWE पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इस सीज़न भी WWE ने कई बड़े स्टार्स को निकाला है, या वो अपनी मर्ज़ी से गए हैं। कुछ हफ्तों पहले WWE ने अलबर्टो डैल रियो जैसे टैलेंटेड स्टार को निकाल दिया, उससे पहले डेमियन सैंडाउ, वेड बैरेट और फिर रायबैक को WWE ने बाहर का रास्ता दिखाया। इनमें से कुछ स्टार्स जिस समय कंपनी छोड़कर गए उस समय वो काफी मेन स्टोरी में थे, इससे WWE को अपनी स्टोरी संभालने में भी दिक्कत हुई। कहा जा रहा है की सिज़ेरो, डॉल्फ ज़िगलर और शेमस भी WWE से खुश नहीं है, और कांट्रैक्ट ये ख़त्म होने पर ये लोग जाने का विचार कर सकते हैं, अगर ऐसा कुछ हुआ तो निश्चित ही ये WWE के लिए एक बड़ा सैटबैक होगा।

#1 रैंडम बुकिंग्स

seth-rollins-vs-rusev-840x560

कभी क्रिस जैरीको की लड़ाई एजे स्टाइल्स से होती है तो कभी वो किसी और कहानी में दिखते हैं। ऐसे ही एंजो और कैस के लिए भी WWE कोई कहानी नहीं सोच पा रही है। अगर मेन इवैंट की बुकिंग्स छोड़ दें तो ज़्यादातर मैच ऑन द स्पॉट ही बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों एक रॉ में सैथ रॉलिन्स का सामना रुसेव से हुआ, हालांकि रुसेव की दुश्मनी रोमन रेन्स के साथ थी। वहीं स्मैकडाउन में भी किसी भी स्टार को कहीं भी बुक कर दिया जाता है। हमारे हिसाब से WWE को स्टोरी पर अच्छे से काम करके एक-एक कहानी को तरीके और गंभीरता से आगे ले जाना चाहिए। रैंडम बुकिंग्स से लोग काफी इरिटेट होते हैं।