5 कारण जिनकी वजह से WWE रेटिंग्स नीचे जा रही हैं

#5 काफी आसान मैच

5303a7a403d6dd0a4a46574b616b6aa7e71eb7f1_hq

इस बात से कोई भी इंकार नहीं करेगा की स्टार्स की सेफ़्टी ही सबसे ऊपर होनी चाहिए, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की आप हर चीज़ पर ही रोक लगा दें। अगर WWE को सभी बड़े और थोड़े ख़तरनाक मूव्स पर बैन लगाना है, तो लोग भी उसे एक बच्चों के शो के तौर पर लेंगे। अब मैच भी काफी बोरिंग होते हैं, और सभी अच्छे मैच पे पर व्यू के लिए बचाए जाते हैं। एटिट्यूड एरा की तरह अब बैकस्टेज लोग लड़ते हुए कम दिखते हैं, अगर को लड़े तो रैफ़्री बीच में आ जाते हैं। जॉन सीना और रोमन रेन्स दो ऐसे स्टार्स हैं जिनमें कुछ भी करने की क्षमता लगती है, लेकिन वो रिंग में एक जैसे ही मूव्स खेलते हैं, और अब तो लोगों को पता चल जाता है की कब ये दोनों क्या करने वाले हैं। WWE देखना अब रिपीट टीवी शो देखने जैसा हो गया है। अगर WWE को मैच रोचक बनाने हैं तो उन्हे यहाँ थोड़ा रिस्क तो उठाना ही होगा।