#3 शो की लंबाई
Ad
अगर बात करें स्मैकडाउन लाइव की तो ये शो मात्र दो घंटे लंबा है, यहाँ एक के बाद एक अच्छी घटनाएँ होती हैं, जिनसे लोग बोर नहीं होते हैं। लेकिन रॉ के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। रॉ तीन घंटे का फ्लैगशिप शो है। कभी-कभी तो यहाँ इतना ठहराव आ जाता है की लोग अरेना से उठके चले जाते हैं, टीवी पर भी ऐसा ही कुछ होता है। पहले घंटे जहां सबसे ज़्यादा लोग टीवी पर रॉ देखते हैं, वही ये संख्या तीसरे घंटे में सबसे कम होती है। WWE को चाहिए की वो रॉ की लंबाई थोड़ी कम करे, और उसमें ज़्यादा सेग्मेंट को हटाकर कुछ अच्छा प्रस्तुत करने की कोशिश भी करे।
Edited by Staff Editor