#2 अच्छे लोगों का कंपनी छोड़ना
Ad
इतनी बड़ी कंपनी में सालों से कई बड़े स्टार्स आए और गए हैं, लेकिन इससे WWE पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इस सीज़न भी WWE ने कई बड़े स्टार्स को निकाला है, या वो अपनी मर्ज़ी से गए हैं। कुछ हफ्तों पहले WWE ने अलबर्टो डैल रियो जैसे टैलेंटेड स्टार को निकाल दिया, उससे पहले डेमियन सैंडाउ, वेड बैरेट और फिर रायबैक को WWE ने बाहर का रास्ता दिखाया। इनमें से कुछ स्टार्स जिस समय कंपनी छोड़कर गए उस समय वो काफी मेन स्टोरी में थे, इससे WWE को अपनी स्टोरी संभालने में भी दिक्कत हुई। कहा जा रहा है की सिज़ेरो, डॉल्फ ज़िगलर और शेमस भी WWE से खुश नहीं है, और कांट्रैक्ट ये ख़त्म होने पर ये लोग जाने का विचार कर सकते हैं, अगर ऐसा कुछ हुआ तो निश्चित ही ये WWE के लिए एक बड़ा सैटबैक होगा।
Edited by Staff Editor