#1 रैंडम बुकिंग्स
Ad
कभी क्रिस जैरीको की लड़ाई एजे स्टाइल्स से होती है तो कभी वो किसी और कहानी में दिखते हैं। ऐसे ही एंजो और कैस के लिए भी WWE कोई कहानी नहीं सोच पा रही है। अगर मेन इवैंट की बुकिंग्स छोड़ दें तो ज़्यादातर मैच ऑन द स्पॉट ही बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों एक रॉ में सैथ रॉलिन्स का सामना रुसेव से हुआ, हालांकि रुसेव की दुश्मनी रोमन रेन्स के साथ थी। वहीं स्मैकडाउन में भी किसी भी स्टार को कहीं भी बुक कर दिया जाता है। हमारे हिसाब से WWE को स्टोरी पर अच्छे से काम करके एक-एक कहानी को तरीके और गंभीरता से आगे ले जाना चाहिए। रैंडम बुकिंग्स से लोग काफी इरिटेट होते हैं।
Edited by Staff Editor