इन कारणों से WWE को बॉबी लैश्ले को वापस लाना चाहिए।
Advertisement
बॉबी लैश्ले WWE रिंग में अपना कदम रखने वाले सबसे ताकतवर रैसलर्स में से एक हैं। लैश्ले 2 बार ECW वर्ल्ड चैंपियन और WWE में यूएस चैंपियन भी रह चुके हैं। वह एक ऐसे रैसलर हैं जो अपनी इच्छानुसार किसी भी रैसलर हो हरा सकते हैं।
उन्होंने WWE से लगभग 10 साल पहले संन्यास लिया था और आज तक WWE में उनकी जगह कोई नहीं ले पाया है। पिछले कुछ समय से उनके वापसी के काफी खबरें आ रही हैं लेकिन, अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
आइए जानें कि क्यों बॉबी लैश्ले को WWE में वापस लाना चाहिए...
#5 वह एक अनुभवी रैसलर हैं
जब WWE के पास तीन ब्रांड- स्मैकडाउन, रॉ और ECW थे, तब रॉ WWE का मेन ब्रांड था। उस समय रॉ में ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और JBL जैसे रैसलर थे, वही स्मैकडाउन में द अंडरटेकर, बतिस्ता और मैट हार्डी जैसे बड़े रैसलर्स थे जो कि इन दोनों शो की TRP को बढ़ाये रखते थे। लेकिन ECW को फैंस केवल बॉबी लैश्ले और उनकी फ़्यूडस और मैच के कारण देखते थे।
लैश्ले यूएस आर्मी के मिलिट्री सोल्जर भी रह चुके हैं। उसके अलावा वह एक MMA प्लेयर भी है और इन्होंने 17 में से 15 फाइट्स भी जीती हैं। इसके अलावा लैश्ले 147 दिनों तक ECW चैंपियन रहे और इस टाइटल को जीतने वाले पहले अफ्रीकन-अमेरिकन रैसलर बने।
मैकमैहन फैमिली के साथ चली इनकी फिउड के कारण इन्हें WWE में काफी अच्छा पुश भी मिला। लैश्ले कई पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं। रैसलमेनिया 23 में इन्होंने उमागा के खिलाफ एक क्लासिक मैच भी लड़ा था।
WWE को बॉबी लैश्ले को कंपनी में वापस लाना चाहिए क्योंकि लैश्ले एक ऐसे रैसलर हैं जो किसी भी तरह के मैच की ओर लोगो के ध्यान को आकर्षित कर सकते हैं।