#4 स्मैकडाउन के टॉप रैसलर बन सकते हैं
शेन मैकमैहन, डैनियल ब्रायन और उनकी टीम की कोशिश के बावजूद स्मैकडाउन बी-शो बना हुआ है और रॉ WWE का मेन शो है। WWE ने इस ब्रांड को मशहूर बनाने के लिए तरह-तरह के रैसलर्स को इस ब्रांड में डाला और उनकी फ़्यूडस भी करवाई लेकिन इनकी सारी कोशिशें बेकार साबित हुई। अगर WWE लैश्ले को वापस स्मैकडाउन में लाती है तो इससे शो टीआरपी काफी बढ़ जाएगी। लैश्ले ने स्मैकडाउन ब्रांड में रहते हुए मार्क हेनरी, साइमन डीन और ऑर्लैंडो जॉर्डन जैसे रैसलर्स को हराया है। इसके अलावा रॉ में रहते हुए इन्होंने विसेरा, शेल्टन बेंजामिन जैसे रैसलर्स को भी हराया है। इन्होंने स्मैक डाउन ब्रांड में रहते हुए JBL को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट भी अपने नाम की थी जिसके बाद इन्होंने अगले 2 महीनों तक इस बेल्ट को कई रैसलर्स के खिलाफ डिफेंड भी किया था। WWE को इन्हें स्मैकडाउन ब्रांड में लाकर शो की TRP बढ़ानी चाहिए। इसके अलावा अगर एजे स्टाइल्स और इनके बीच फिउड होती है तो इससे शो की TRP काफी गुना बढ़ जाएगी।