#3 लैश्ले को 'मनी इन द बैंक' या 'एलिमिनेशन चेम्बर' मैच में सरप्राइज एंट्रेंट के तौर पर लाया जाए
मनी इन द बैंक लैडर मैच WWE का एक खतरनाक मैच है। बॉबी लैश्ले ने पहले भी रैसलमेनिया 22 में मनी इन द बैंक में हिस्सा लिया था लेकिन इस मैच में इनकी जीत नही हो पाई। अगर WWE बॉबी लैश्ले को कंपनी में वापस लाती है और इस मैच में उनको जिताती है तो यह पे-पर-व्यू अब तक का सबसे बढ़िया पे-पर-व्यू होगा। फैंस उनके इस तरह के रिटर्न को देखकर काफी खुश होंगे। मनी इन द बैंक की तरह ही अगर ही अगर बॉबी अपनी वापसी एलिमिनेशन चेम्बर मैच में करे तो भी फैंस काफी खुश होंगे। हालांकि इस मैच के पार्टिसिपेंट्स पहले भी बता दिए जाते हैं लेकिन लैश्ले ने पहले भी साल 2006 में ECW चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चेम्बर मैच में सरप्राइज एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। आपको बता दें कि इस मैच को जीतकर लैश्ले ECW चैंपियन बन गए थे। बॉबी आने वाले एलिमिनेशन चेम्बर मैच में भी ऐसा कर सकते हैं और इस मैच में अगर इनकी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फिउड की शुरुआत होती है तो यह एक बढ़िया मैच साबित होगा।