#1 लैश्ले एक हील के रूप में करें वापसी
बॉबी लैश्ले ने कभी भी WWE में एक हील रैसलर की तरह काम नहीं किया है। इन्होंने अपने WWE के करियर में दूसरे हील रैसलर्स के साथ मैच लड़ा है। यह काफी मजेदार होगा अगर WWE इन्हें एक हील रैसलर के रूप में कंपनी में वापस लाये। लैश्ले द मिज़ के साथ मिलकर काफी सारी टैग टीम्स को हरा सकते हैं। इसके अलावा लैश्ले स्मैकडाउन में बॉबी रूड, नाकामुरा जैसे रैसलर्स के साथ भी फिउड की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा बॉबी ब्रे वायट या इलायस जैसे रैसलर्स के साथ मिलकर भी लड़ सकते हैं। एक हील रैसलर होने के बाद इन्हें क्राउड की तरह से काफी सारे रिएक्शन्स भी मिलेंगे। इसलिए अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि लैश्ले अगर WWE में अपनी वापसी करने वाले हैं तो इनकी वापसी किस तरह से होगी। लेखक- राजश्री बनर्जी,अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor