शानदार विदाई के हकदार हैं खली
खली ने WWE के लिए जो किया है वह किसी से छुपा नही है, खली ऐसे सुपरस्टार है जो फैंस को अकेले दम पर स्टेडियम में लाने की क्षमता रखते थे। WWE में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है। इन सब के बावजूद कंपनी ने 2014 में उन्हें रिलीज कर दिया। अपने करियर के दौरान खली को कई चोटो का सामना करना प़़ड़ा। इन सब के अलावा खली बेकस्टेज में भी काफी लोकप्रिय थे। हमे लगता की खली एक शानदार विदाई के हकदार थे, हमें उम्मीद है कि WWE उन्हें वापस लाएगा और एक सम्मानजनक विदाई देगा।
Edited by Staff Editor