WWE में रोमन रेन्स बहुत बड़ा नाम है, रोमन रेंस दुनिया भर में काफी फेमस हैं। विंस मैकमैहन और उनके साथी वो सब काम करेंगे जिससे कंपनी को फायदा और इसके लिए वे रोमन रेन्स को कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में भी दिखा सकते हैं। इस जनरेशन से रोमन रेन्स को चुना गया है और वे कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं। कई दर्शक WWE पर ये आरोप लगाते हैं कि उन्होंने कई प्रतिभाशाली इंडी रैसलर्स के ऊपर अपने खुद के रैसलर को चुना है। वे सब रेन्स को सीना के दूसरे रूप की तरह देखते हैं, लेकिन रेन्स 15 बार के चैंपियन से बहुत अलग हैं। सीना की तरह ही कई लोग रेन्स के हील टर्न के पक्ष में हैं लेकिन मैं भी विंस मैकमैहन की तरह WWE लम्बे भविष्य के लिए रेन्स के बेबीफेस बने रहने की वकालत करता हूँ। ये रहे WWE के पास रोमन रेन्स को बेबीफेस बनाए रखने की 5 वजह #5 समय उनके साथ हैं अगर आप यकीन नहीं करते की पिछले कुछ सालों में रोमन की रैसलिंग काबिलियत में सुधार हुआ है। रोमन की केवल काबिलियत में सुधार नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने कई बड़े पे-पर-व्यू में कमाल का काम किया है। मुख्य इवेंट में अपनी पहचान बनाने के लिए केवल रैसलिंग काबिलियत की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि इसके साथ-साथ स्टार पावर, रिंग साइकोलॉजी और बढ़िया प्रदर्शन की ज़रूरत होती है। सामोन अभी केवल 31 वर्ष के हैं और अभी उनके पास कम से कम पूरा एक दशक बचा हुआ है। उनपर इतना समय लगाकर काम करने के बाद उनके हील टर्न करना पूरी मेहनत पर पानी फेरना होगा। WWE के मौजूदा टॉप रैसलर्स के विपरीत रोमन रेन्स के पास अभी काफी समय है। दर्शकों के रूप में हम केवल उन्हें उभरता हुआ देखना चाहते हैं। रोमन रेन्स टॉप बेबीफेस तो हैं ही, उन्हें केवल महान बनने की ज़रूरत है। #4 कंपनी का फेस बनने के लिए अच्छा रैसलर होने की ज़रूरत नहीं है हॉगन और ऑस्टिन को याद कीजिए, रैसलिंग इतिहास के दो सबसे लोकप्रिय चहरे। रैसलिंग इतिहास के ये दोनों सबसे लोकप्रिय रैसलर्स हैं और वे तकनीकी रूप से कुछ ज्यादा खास भी नहीं थे। कई लोग रेन्स की रैसलिंग काबिलियत को लेकर सवाल खड़े करते हैं और कहते हैं कि उनमें वो बात नहीं है, लेकिन ये दिग्गज भी ऐसे ही थे। यहाँ पर रैसलिंग ही केवल मुख्य आकर्षण नहीं है। विंस ने सामने आकर कई बार बताया है कि उनके लिए WWE में कितना ज़रूरी है। आजकल तो ये WWE की ज़रूरत बन गयी है। आप पीछे जाकर ऑस्टिन, रॉक और हॉगन के मैचेस देखेंगे, तो आपको मालूम होगा कि वे रैसलिंग काबिलियत के बदले दर्शकों की प्रतिक्रिया और सिग्नेचर मूव्स पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे। इसलिए हम कह सकते हैं कि रोमन रेन्स का बेबीफेस के रूप में भविष्य उज्जवल है। #3 उनमें वो बात है आप चाहे माने या न माने रोमन रेन्स में WWE सुपरस्टार बनने की बात है। उनका कद 6 फ़ीट 3 इंच और वजन 265 पाउंड्स हैं। वे किसी टॉप गाए से कम नहीं हैं। उनकी गियर, शारीरिक बनावट और टैटू दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उनकी आँखों में आत्मविश्वास झलकता है। सालों ने विंस मैकमैहन पर ऊँगली उठती रही हैं कि वे केवल शारीरिक रूप से अच्छे रैसलर्स को बढ़ावा देते हैं। लेकिन सच बात तो ये है उनके ऐसा करने के पीछे हमेशा से एक मकसद रहा है और अमेरिकी दर्शकों को ये पसंद है। मर्चैनडाइज़ की बिक्री के नज़र से देखा जाये तो सबसे ज्यादा मुनाफा मर्चैनडाइज़ की बिक्री से होता है। अगर कोई सुपरस्टार दर्शकों को इसकी ओर आकर्षित करने में कामयाब होता है, तो कंपनी को मुनाफा होगा। चाहे आपको ऐसा लगे की रोमन रेन्स रैसलिंग न कर पाएं, लेकिन वे उस स्थान पर सही फिट होते हैं। #2 विंस 99% बार सही होते हैं जब मैं इंटरनेट पर देखता हूँ कि दर्शक विंस मैकमैहन को "बेवकूफ बुड्ढा" कहते हैं तो मैं हैरान रह जाता हूँ। ये वो इंसान हैं जिसने दुनिया की नज़रों में रैसलिंग के लिए जगह बनाई। हमें ये नहीं भूलना चाहिए की पिछले सालों में विंस मैकमैहन ने कितने स्टार्स तैयार किये हैं, उन्हें स्टार्स की अहमियत और प्रतिभा पता होती है। हल्क हॉगन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, जॉन सीना, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स सब विंस मैकमैहन की ही खोज हैं। अगर उन्हें लगता है कि रोमन रेन्स बेबीफेस की तरह काम कर सकते हैं तो वो सही कह रहे होंगे। #1 ये फार्मूला जॉन सीना पर कारगर साबित हुआ इस फॉर्मूले को पहले भी सफलतापूर्व आजमाया जा चुका है। विंस मैकमैहन पर भरोसा कीजिए, उन्हें मालूम है कि वे क्या कर रहे हैं। चाहे बिल्डिंग में सीना को कितना भी बू क्यों न किया गया हो, उन्होंने कंपनी को उससे कई गुना अधिक मुनाफा कमा कर दिया है। दर्शकों के सकारात्मक प्रतिकिया का मुनाफे से कुछ लेना देना नहीं है। करीब एक दशक से सीना को बू किया जाता है, लेकिन अभी तक विंस ने उन्हें हील बनाने की कोशिश नहीं की, क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों? क्योंकि कानों में डॉलर्स खनकते हैं। एक समय ऐसा आया जब WWE के लाइव इवेंट्स के दौरान "सीना स्क्स" टी-शर्ट की बिक्री होने लगी थी। यहाँ तक की सीना से नफरत करनेवाले भी मुनाफे में सहयोग करने लगे थे। उसी तरह रेन्स भी काम कर सकते हैं। हमे इस बात को आज मनना होगा की "हमेशा बेबीफेस को चीयर नहीं मिल सकते।"