हॉगन और ऑस्टिन को याद कीजिए, रैसलिंग इतिहास के दो सबसे लोकप्रिय चहरे। रैसलिंग इतिहास के ये दोनों सबसे लोकप्रिय रैसलर्स हैं और वे तकनीकी रूप से कुछ ज्यादा खास भी नहीं थे। कई लोग रेन्स की रैसलिंग काबिलियत को लेकर सवाल खड़े करते हैं और कहते हैं कि उनमें वो बात नहीं है, लेकिन ये दिग्गज भी ऐसे ही थे। यहाँ पर रैसलिंग ही केवल मुख्य आकर्षण नहीं है। विंस ने सामने आकर कई बार बताया है कि उनके लिए WWE में कितना ज़रूरी है। आजकल तो ये WWE की ज़रूरत बन गयी है। आप पीछे जाकर ऑस्टिन, रॉक और हॉगन के मैचेस देखेंगे, तो आपको मालूम होगा कि वे रैसलिंग काबिलियत के बदले दर्शकों की प्रतिक्रिया और सिग्नेचर मूव्स पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे। इसलिए हम कह सकते हैं कि रोमन रेन्स का बेबीफेस के रूप में भविष्य उज्जवल है।
Edited by Staff Editor