Ad
जब मैं इंटरनेट पर देखता हूँ कि दर्शक विंस मैकमैहन को "बेवकूफ बुड्ढा" कहते हैं तो मैं हैरान रह जाता हूँ। ये वो इंसान हैं जिसने दुनिया की नज़रों में रैसलिंग के लिए जगह बनाई। हमें ये नहीं भूलना चाहिए की पिछले सालों में विंस मैकमैहन ने कितने स्टार्स तैयार किये हैं, उन्हें स्टार्स की अहमियत और प्रतिभा पता होती है। हल्क हॉगन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, जॉन सीना, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स सब विंस मैकमैहन की ही खोज हैं। अगर उन्हें लगता है कि रोमन रेन्स बेबीफेस की तरह काम कर सकते हैं तो वो सही कह रहे होंगे।
Edited by Staff Editor