पैसा ज़्यादा लेकिन काम कम
एक समय की खबरों के आधार पर लैसनर हर अपीयरेंस पर लगभग आधे मिलियन तक कमा रहे थे। अब अगर आप किसी को इतने पैसे दे रहे हैं लेकिन उसके हिसाब से आपको परिणाम ना मिलें तो ये अच्छी बात नहीं है। अगर कम्पनी लैसनर को जाने देती है तो जो पैसा बचेगा उसे कम्पनी नए टैलेंट को खोजने और जो कम्पनी के साथ जुड़े रहना चाहते हैं उन्हें रोकने में लगा सकती है। इससे वर्ल्ड टाइटल पिक्चर को भी फायदा मिलेगा क्योंकि उन्हें एक ऐसा चैंपियन मिलेगा जो हमेशा उस टाइटल को डिफेंड कर सके।
Edited by Staff Editor