पार्ट टाइम स्टार्स को मौका मिलेगा
अब जब आपके पास डैनियल ब्रायन सरीखे रैसलर्स हैं और जॉन सीना, क्रिस जैरिको, रैंडी ऑर्टन भी हों तो आपको एक एवरेज रिज़ल्ट देने वाले लैसनर की क्या ज़रूरत है। पिछले एक साल की फिउड्स को देख लीजिए तो आप ये पाएंगे कि लैसनर और हेमन के फिउड्स उतने ज़बरदस्त नहीं रहे हैं, और इसलिए अगर कम्पनी को लैसनर से विदा लेनी पड़े तो उसमें कोई बुराई नहीं है।
Edited by Staff Editor