मैंस रोस्टर में रैसलर्स की भरमार है
WWE के पास इस समय टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उनके पास सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन सरीखे रैसलर्स हैं जो इस किस्म के फिउड और मैचेज दे सकते हैं जो ब्रॉक लैसनर के स्तर से मेल खाते हों। इनके अलावा डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स और शिंशुके नाकामुरा भी कमाल का धमाल मचा सकते हैं। अगर WWE को ऐसा लगता है कि वो एक रियलिस्टिक फील लाते हैं, तो कम्पनी को ये ध्यान देना चाहिए कि वो ही अकेले UFC फाइटर नहीं है। उनकी जगह पर आप कॉनर मैक्ग्रेगर को ला सकते हैं जो ज़्यादा खर्चीले नहीं होंगे, पर वो भी UFC फाइटर हैं।
Edited by Staff Editor