ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 34 से बिल्कुल पहले एक नया कॉन्ट्रैक्ट देकर कम्पनी ने अपनी उन सारी गलतियों में एक और नाम शुमार कर लिया जिसे वो आजतक करती आई है। इससे ना सिर्फ बेहतर रैसलर्स को मिलने वाले मौके कम हो जाते हैं, बल्कि रैसलमेनिया में लैसनर को मिलने वाली जीत भी काफी एंटी-क्लाइमेटिक है। अब इसका इस्तेमाल शायद रेंस को अगली ऊंचाई तक पहुँचाने के लिए किया जाने वाला है, लेकिन अगर सही मायनों में देखा जाए तो उनको दोबारा से कॉन्ट्रैक्ट देने की कोई ज़रूरत नहीं थी, और ये हैं उसको साबित करने वाले 5 बड़े कारण:
महिला रैसलर्स का अधिक मात्रा में होना
आज से कुछ साल पहले तक महिला रैसलिंग को कुछ खास तवज्जो नहीं दी जाती थी, पर अब स्थिति अलग है। नाया जैक्स, शार्लेट फ्लेयर, रोंडा राउजी, साशा बैंक्स और असुका सरीखी महिला रैसलर्स किसी भी समय मैच या मेन इवेंट को अच्छा बना सकती हैं। इस समय तक हमने इन सभी महिला रैसलर्स के द्वारा कुछ ज़बरदस्त मैचेज देखे हैं। भले ही रैसलमेनिया मेन इवेंट होना अभी बाकी है, लेकिन वो दिन भी अब दूर नहीं लगता, क्योंकि फैंस विमेंस एवोल्यूशन को ख़ासा समर्थन दे रहे हैं। क्यों ना WWE इन महिला रैसलर्स पर ध्यान दे, ना कि ब्रॉक लैसनर पर?
पैसा ज़्यादा लेकिन काम कम
एक समय की खबरों के आधार पर लैसनर हर अपीयरेंस पर लगभग आधे मिलियन तक कमा रहे थे। अब अगर आप किसी को इतने पैसे दे रहे हैं लेकिन उसके हिसाब से आपको परिणाम ना मिलें तो ये अच्छी बात नहीं है। अगर कम्पनी लैसनर को जाने देती है तो जो पैसा बचेगा उसे कम्पनी नए टैलेंट को खोजने और जो कम्पनी के साथ जुड़े रहना चाहते हैं उन्हें रोकने में लगा सकती है। इससे वर्ल्ड टाइटल पिक्चर को भी फायदा मिलेगा क्योंकि उन्हें एक ऐसा चैंपियन मिलेगा जो हमेशा उस टाइटल को डिफेंड कर सके।
पार्ट टाइम स्टार्स को मौका मिलेगा
अब जब आपके पास डैनियल ब्रायन सरीखे रैसलर्स हैं और जॉन सीना, क्रिस जैरिको, रैंडी ऑर्टन भी हों तो आपको एक एवरेज रिज़ल्ट देने वाले लैसनर की क्या ज़रूरत है। पिछले एक साल की फिउड्स को देख लीजिए तो आप ये पाएंगे कि लैसनर और हेमन के फिउड्स उतने ज़बरदस्त नहीं रहे हैं, और इसलिए अगर कम्पनी को लैसनर से विदा लेनी पड़े तो उसमें कोई बुराई नहीं है।
मैंस रोस्टर में रैसलर्स की भरमार है
WWE के पास इस समय टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उनके पास सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन सरीखे रैसलर्स हैं जो इस किस्म के फिउड और मैचेज दे सकते हैं जो ब्रॉक लैसनर के स्तर से मेल खाते हों। इनके अलावा डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स और शिंशुके नाकामुरा भी कमाल का धमाल मचा सकते हैं। अगर WWE को ऐसा लगता है कि वो एक रियलिस्टिक फील लाते हैं, तो कम्पनी को ये ध्यान देना चाहिए कि वो ही अकेले UFC फाइटर नहीं है। उनकी जगह पर आप कॉनर मैक्ग्रेगर को ला सकते हैं जो ज़्यादा खर्चीले नहीं होंगे, पर वो भी UFC फाइटर हैं।
रोंडा राउजी
रोंडा राउजी ने जबसे WWE में एंट्री की है तबसे उनको काफी अच्छा पॉप (समर्थन) मिल रहा है। इसकी मिसाल है उनका रिंग में आना या मैच लड़ना, और उस दौरान उनको फैंस का मिल रहा समर्थन। रोंडा राउजी में अपार संभावनाएं हैं, और वो लैसनर से ज़्यादा आगे जा सकती हैं अगर उन्हें सही से इस्तेमाल किया जाए। लेखक: ब्रायन थॉर्न्सबर्ग, अनुवादक: अमित शुक्ला