2- WWE SmackDown के मिड कार्ड डिवीजन में रोमांच बढ़ाने के लिए
SmackDown काफी लंबे समय से WWE का नंबर 1 शो बना हुआ है और इस चीज का काफी हद तक श्रेय यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को जाता है जिन्होंने अपने चैंपियनशिप रन से सभी को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, SmackDown के मिड कार्ड डिवीजन में रोमांच बढ़ाने की जरूरत थी।
शायद यही कारण है कि ब्लैक ने वापसी करते हुए बिग ई पर हमला करके उनके साथ फ्यूड की शुरूआत की। यह बात तो पक्की है कि इस फ्यूड के जरिए ब्लू ब्रांड के मिड कार्ड डिवीजन में भी रोमांच बढ़ने वाला है।
1- WWE SmackDown में एलिस्टर ब्लैक को सीधे चैंपियनशिप पिक्चर में नहीं डाल सकती थी
WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक का यह नया कैरेक्टर काफी शानदार है और वह वापसी के तुरंत बाद चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होना डिजर्व करते थे। हालांकि, इस चीज के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि ब्लैक की ही तरह ब्लू ब्रांड के चैंपियंस रोमन रेंस और अपोलो क्रूज भी हील सुपरस्टार हैं।
आपको बता दें, WWE अकसर हील सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड नहीं कराती है। शायद यही कारण है कि एलिस्टर ब्लैक ने वापसी के बाद बेबीफेस सुपरस्टार बिग ई पर हमला किया।