Survivor Series को लेकर WWE द्वारा लिए गए अबतक के 5 बेहतरीन फैसले

21-21-48-23390-1510159552-500

जब शुरू में सर्वाइवर सीरीज मैचकार्ड की घोषणा हुई थी तो बहुस से लोगों को उसमें दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन अभी पीपीवी में करीब हफ्ते का वक्त बाकी है और उसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ते जा रही है। सर्वाइवर सीरीज इस बार 2017 का सबसे अच्छा शो साबित हो सकता है जिसकी शायद किसी ने भी कल्पना न कि हों। जिस शो को हम एक फीका शो होने की उम्मीद कर रहे थे उसकी मौजूदा बुकिंग को देखते हुए हम सब इस पीपीवी के लिए उत्साहित हैं। ये शो अगर रैसलमेनिया से भी बेहतर साबित हो जाये तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी। सर्वाइवर सीरीज की इस तरह की बुकिंग के लिए WWE की तारीफ करनी चाहिए। ये रही ऐसी 5 वजह जिसके चलते WWE ने सर्वाइवर सीरीज की इतनी अच्छी बुकिंग की:


#1 बिना मतलब की चीज का मतलब बनाया

शुरू में जब सर्वाइवर सीरीज की बात चली तो WWE ने TLC पीपीवी की अगली रात "अंडरसीज़" की मदद से रॉ और स्मैकडाउन में दरार डाल दी। इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा दर्शक इससे जुड़ने लगे। अंडरसीज़ ने रॉ के दुश्मनों को बड़े विरोधी के खिलाफ एकजुट कर दिया। इसकी वजह से सर्वाइवर सीरीज काफी बड़ी बात नज़र आने लगी। रॉ पर हुए कब्जे के बाद पीपीवी को लेकर सभी की उत्सुकता बढ़ने लगी।

#2 इसकी वजह से स्मैकडाउन रोचक हुआ

21-22-01-329c4-1510159721-500

पिछले कुछ समय से स्मैकडाउन शो थोड़ा फीका पड़ने लगा था। इसकी सबसे खास बात थी उसका टैग टीम डिवीज़न लेकिन वो भी कुछ समय से उबाऊ हो चला । कुथाछ समय के लिए केविन ओवंस और शेन मैकमैहन में इसकी दिलचस्पी बढ़ाई। इसके बाद जब स्मैकडाउन ने रॉ पर कब्जा किया तो हम रॉ की प्रतिक्रिया देखने के लिए स्मैकडाउन उत्साह से देखने लगे। इस उत्साह को बढ़ाने में स्मैकडाउन का काफी बड़ा हाथ है। इसकी वजह से स्मैकडाउन की रेटिंग में भी बढ़ोतरी हुई है।

#3 सही रणनीति

21-22-27-0e5de-1510160295-500

रॉ में द न्यू डे के इंवेजन की वजह से टैग टीम चैंपियंस बदले ये बहुत ही खास बात है। इससे निपटने के लिए कर्ट एंगल आधे रॉ रोस्टर को लेकर आ गए। अबतक स्मैकडाउन लाइव, रॉ पर हावी साबित हुआ है। उन्होंने कर्ट एंगल को डराने में कामयाबी हासिल की, पूरे रोस्टर को हिला डाला और ऊपर से स्टेफ़नी भी एंगल को धमकी दे गई हैं। आने वाले हफ्ते में रॉ, स्मैकडाउन पर कब्जा करने की कोशिश करेगी। उनकी ये चाल कितनी असरदार रहेगी ये देखने वाली बात है लेकिन अबतक उनकी रणनीति शानदार रही है। ये चाल हमें ECW और WCW के साथ WWE के भिड़ंत की याद दिलाती है।

#4 खराब मैचों को बदलना

21-22-47-f1bcb-1510160627-500

इस बात को हम सब मानते हैं कि सर्वाइवर सीरीज के लिए शुरू में तय किये गए मैचों में ज्यादातर दर्शकों की दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन फिर इस हफ्ते के रॉ और स्मैकडाउन के बाद इसमें बदलाव देखने मिल रहा है। उसोज़ बनाम शील्ड की जगह उसोज़ बनाम द बार है जो अच्छा मैच साबित होगा क्योंकि इसके पहले हमें 100% भरोसा था जीत शील्ड की ही होनी है। वहीं शील्ड बनाम उसोज़ के मैच की संभावना की अच्छी बात होगी। इसके अलावा सबसे खास बात है जिंदर महल ब्रॉक लैसनर की जगह एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच देखना। अगर ये चाल सही रही तो हमे साल का सबसे बेहतरीन मैच देखने मिल सकता है।

#5 सही में प्रयास किया

21-23-09-44bb7-1510161507-500

पिछले पीपीवी के कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो ये शो लगभग उबाऊ ही रहा था। लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर ये धारणा बदलने की ज़रूरत थी और वहीं हुआ। सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने टीम स्मैकडाउन बनाम टीम रॉ के मैच को अहमियत दी है जिससे उसमें हम सब की दिलचस्पी बढ़ने लगी। इवेंट देखने वालों की संख्या में भारी गिरावट है तो वहीं WWE नेटवर्क के सबस्कराइबर्स के आंकड़े को वो 20 लाख तक नहीं पहुंचा पाएं। इसके लिए उन्हें कंटेंट में सुधार करने की ज़रूरत है।

लेखक: इयान, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी