बिग कैस को WWE से निकाले जाने के 5 सबसे बड़े नुकसान

बिग कैस को WWE ने निकाल दिया है। क्या यह कंपनी द्वारा लिया गया सही निर्णय था या फिर कैस के पास अभी भी कंपनी को देने के लिए बहुत कुछ था। ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और यहां तक कि अधेड़ उम्र के केन भी अपने साइज की वजह से रोस्टर पर प्रोटेक्टेड स्टेटस में थे। हालांकि केवल बड़े होने से ही WWE में सक्सेस की गारंटी नहीं मिलती। हाल ही में WWE ने विलियम मोरिसी जिनको बिग कैस के नाम से जाना जानता है, को रिलीज करने का निर्णय लिया था। आइए नजर डालते हैं उन 5 कारणों पर जो साबित करते हैं कि कैस को जाने देना कंपनी की मिस्टेक थी।

विरोधी प्रमोशन में स्टार बन सकते हैं बिग कैस

बिग कैस शायद WWE में बहुत बड़े स्टार नहीं बन पाए हैं लेकिन वो ऐसा नाम हैं जिसे अभी भी बहुत सारे लोग याद रखेंगे। कैस TNA/Impact में जा सकते हैं या फिर यह भी संभव है कि वो अपने नाम के दम पर ही न्यू जापान चले जाएं। कभी-कभी रैसलर्स को केवल राइवल प्रमोशन के लिए स्विच करने पर ही बढ़िया पुश मिल जाता है। क्रिश्चियन केज और बॉबी लैश्ले के साथ ऐसा हो चुका है और बिग कैस के साथ भी ऐसा हो सकता है।

कैस का हो सकता है अच्छा विकास

भले ही यह बात कोई सीक्रेट नहीं है कि WWE बिग कैस की रैसलिंग से खुश नहीं थी लेकिन उनके रिंग में लगातार इंप्रूवमेंट से वे खुश थे। डेनियल ब्रॉयन के साथ उनके मैच ने उन्हें मैनेजमेंट की नजरों में ला दिया, जिन्होंने कैस को रैसलिंग एबिलिटी के बजाय प्रोफेशनल कारणों से जाने देने का निर्णय लिया है। ज्यादा टाइम दिए जाने और ब्रायन जैसे विपक्षी पाने की स्थिति में कैस खुद को शॉलिड रिंग परफार्मर के रूप में स्थापित कर सकते थे।

WWE ने कैस में 7 साल इन्वेस्ट किए थे

WWE ने बिग कैस में बहुत सारा समय और एनर्जी लगाई थी और उन्हें इस तरह जाने देना थोड़ा अजीब लगता है। WWE ने उन्हें खोजा, डेवलप किया, और उन्हें बिग बॉडी के साथ एक दिन मेन रोस्टर ज्वाइन करने के लिए पूरी तरह तैयार किया। अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें गेट के बाहर रहकर भी मौका नहीं मिला है और उन्होंने निश्चित रूप से उनके डेवलपमेंट पर 7 साल बर्बाद किए।

कैस के पास मूवी स्टार बनने की क्षमता थी

कई सालों से विन्स मैकमैहन अपने रैसलिंग पोर्टफोलियो को विविधता लाना चाहते थे। इसके तहत वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग लीग और द XFL जैसे एफर्ट लगाए गए। पहली बार में ये दोनों ही फेल हो गए थे। हालांकि एक चीज जो फेल नहीं हुई है वो है WWE मूवी। भले ही वो ऑस्कर ना जीतते हों या बॉक्स ऑफिस रिकार्ड ना सेट करते हों लेकिन मरीज जैसी फिल्म WWE की प्रोफाइल बढ़ाते हैं और मिलियन डॉलर का रेवेन्यू दिलाते हैं। बिग कैस के पास WWE फिल्मों में आने के लिए बढ़िया लुक्स थे।

एंजो-कैस रियूनियन शानदार साबित हो सकता है

रिंग ऑफ ऑनर जैसे प्रमोशंस कभी भी बिग कैस या एंजो अमोरे की सर्विस के लिए इंट्रेस्टेड नहीं होंगे लेकिन इम्पैक्ट या द इंडिपेंडेंट सीन जैसे अन्य एंजो/कैस रियूनियन को होस्ट करने के लिए कूद पड़ेंगे। हालांकि वे लोग एंजो और कैस को बुलाने के लिए लीगली तौर पर अनुमति नहीं पाएंगे तो जाहिर है कि इसके लिए कोई दूसरा अल्टरनेटिव खोजा जाए ठीक उसी तरह जैसे बबा रे WWE छोड़ने के बाद बुली रे बन गए थे। लेखक: क्रिस्टोफर, अनुवादक- नीरज पाण्डेय