5 कारणों से WWE Raw को डेनियल ब्रायन की सख्त जरूरत है

WWE Raw को डेनियल ब्रायन की सख्त जरूरत है
WWE Raw को डेनियल ब्रायन की सख्त जरूरत है

#4 रेसलर्स को टीवी पर मौका दे सकते हैं

रेसलर्स को टीवी पर मौका दे सकते हैं
रेसलर्स को टीवी पर मौका दे सकते हैं

रिकोशे उन कई रेसलर्स में से एक हैं जो पिछले काफी वक्त से अपने हुनर को दिखाने का मौका ढूंढ रहे हैं लेकिन वो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। इन्हें आखिरी बार टीवी पर तब देखा गया था जब बॉबी लैश्ले ने बैकस्टेज जाकर ड्रू मैकइंटायर की जगह किसी भी रेसलर को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका देने की बात कही थी।

ऐसे में डेनियल चाहें तो कई बेबीफेस रेसलर्स के साथ लड़ाई करके भी अपने काम को दिखा सकते हैं और इन रेसलर्स को भी टीवी पर अपने हुनर को दिखाने का मौका दे सकते हैं। ऐसे कई रेसलर हैं जिन्हें अच्छे मौके मिलने चाहिए पर वो टीवी पर ही नजर नहीं आए हैं जिससे उनके किरदार को नुकसान हो रहा है।

#3 WWE Raw की क्रिएटिव टीम की दिशा बेहतर कर सकते हैं

क्रिएटिव टीम की दिशा बेहतर कर सकते हैं
क्रिएटिव टीम की दिशा बेहतर कर सकते हैं

ब्रायन का क्रिएटिव दिमाग SmackDown में कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दे चुका है और उसका इस्तेमाल Raw में भी किया जा सकता है। डेनियल वो जीनियस हैं जिन्होंने WrestleMania 37 में रेंस पर होने वाले डबल सब्मिशन का सुझाव दिया था। ये उनका सुझाव ही था जिसकी वजह से WrestleMania 37 में होने वाला मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच हो गया था।

डेनियल अपने काम से कई ऐसी कहानियों को आगे ले जा सकते हैं जिन्हें काफी वक्त से आगे नहीं ले जाया गया है। इनमें डेनियल और मिज़ की लड़ाई शामिल है लेकिन इसके साथ साथ वो बैकस्टेज रहकर भी कई प्रकार से शो को लाभ पहुँचा सकते हैं जो उनके काम के बारे में काफी कुछ बताता है।

Quick Links