मैट और जैफ हार्डी अब घर लौट आएं हैं। रैसलमेनिया 33 पर उन्होंने शानदार वापसी करते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। हार्डी बॉयज़ अबतक से सबसे अच्छी टैग टीम न हों, लेकिन वो मौजूदा समय की सबसे अच्छी टैग टीम ज़रूर हैं। लेकिन मैट हार्डी और जैफ हार्डी अभी जैसा काम कर रहे हैं, उसे कई गुना अच्छा काम कर सकते हैं। टैग टीम चैंपियन के रूप में उनका काम अच्छा है, लेकिन भविष्य में उनका काम और बेहतर हो सकता है। लेकिन ये तभी संभव है जब दोनों की राहें अलग होंगी। दोनों रैसलर्स ने इसके पहले ये साबित किया है कि वो सिंगल मैचों में बेहतरीन काम करने में सक्षम हैं। TNA में मैट हार्डी आया ब्रोकन किरदार सभी दर्शकों को पसंद आया था। इसके पहले भी दोनों कई बार ख़िताब जीत चुके हैं और दर्शक अब उन्हें दोबारा ख़िताब के साथ देखना चाहते हैं। यहां पर हम दोनों के अलग होने के फायदों पर चर्चा करेंगे: