हार्डी बॉयज़ को अलग करने की 5 वजह

tag-teams-1496087858-800

मैट और जैफ हार्डी अब घर लौट आएं हैं। रैसलमेनिया 33 पर उन्होंने शानदार वापसी करते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। हार्डी बॉयज़ अबतक से सबसे अच्छी टैग टीम न हों, लेकिन वो मौजूदा समय की सबसे अच्छी टैग टीम ज़रूर हैं। लेकिन मैट हार्डी और जैफ हार्डी अभी जैसा काम कर रहे हैं, उसे कई गुना अच्छा काम कर सकते हैं। टैग टीम चैंपियन के रूप में उनका काम अच्छा है, लेकिन भविष्य में उनका काम और बेहतर हो सकता है। लेकिन ये तभी संभव है जब दोनों की राहें अलग होंगी। दोनों रैसलर्स ने इसके पहले ये साबित किया है कि वो सिंगल मैचों में बेहतरीन काम करने में सक्षम हैं। TNA में मैट हार्डी आया ब्रोकन किरदार सभी दर्शकों को पसंद आया था। इसके पहले भी दोनों कई बार ख़िताब जीत चुके हैं और दर्शक अब उन्हें दोबारा ख़िताब के साथ देखना चाहते हैं। यहां पर हम दोनों के अलग होने के फायदों पर चर्चा करेंगे:


#5 उनके बिना रॉ टैग टीम डिवीज़न सही हाथों में है

इसमें कोई शक नहीं कि हार्डी बॉयज़ ने रॉ टैग टीम डिवीज़न को नया जैसा बना दिया है। जब इस स्तर का कोई स्टार वापसी करता है तो इस तरह के बदलाव दिखाई देते हैं। लेकिन अगर आप करीब से रॉ टैग टीम डिवीज़न को देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि उन्हें अब हार्डी बॉयज़ की उतनी ज़रूरत नहीं है। मनोरंजन का स्तर बनाए रखने के लिए उनके पास भरपूर टीम है। शेमस और सिजेरो का हील टर्न इसका अच्छा उदाहरण है। इसके अलावा एंजो और कैस की वापसी भी इस डिवीज़न में नया पन लेकर आएगी।

#4 हमे ब्रोकन मैट हार्डी चाहिए

matt-hardy-1496088191-800

जबसे रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बोयज़ दिखें हैं तबसे दर्शक ब्रोकन मैट हार्डी को देखने की मांग कर रहे हैं। और ऐसा लग रहा है कि हमे के देखने जल्द ही मिल जाएगा। मैट अपने बाल का कुछ हिस्सा सफेद रंग करते हुए अजीब एसेंट में बात करेंगे और ब्रोकन की चैंट गूंजेगी। अबतक तो ऐसा हुआ नहीं, लेकिन जल्द ही हो सकता है क्योंकि इसे लेकर WWE और TNA में बातचीत चल रही हैं। अगर ये डील कामयाब हुई तो कंपनी को बहुत फायदा होगा और फिर मैट और जैफ को अलग किया जा सकता है। यहां पर हमें मैट हार्डी का सेमी हील टर्न देखने मिल सकता है जैसे हमने लुचा अंडरग्राउंड में देखा था। ब्रोकन मैट हार्डी के साथ कोई भी फिउड कमाल का हो जाएगा। ज़रा सोचिए ब्रोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच कैसा फ्यूड होगा। अगर WWE को ब्रोकन मैट हार्डी के किरदार को इस्तेमाल करने की इजाजत मिल गयी तो दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।

#3 जैफ हार्डी अकेले बड़े स्टार बन सकते हैं

jeff-1496116351-800

जैफ हार्डी पहले भी वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और दोबारा बन सकते हैं। आज भी वो एनिगमटिक सुपरस्टार हैं और 8 साल पहले की तरह दर्शकों से आसानी से जुड़ जाएंगे। मैट की तरह ही जैफ को भी कामयाब होने के लिए अलग राह बनानी होगी। कुछ समय पहले तक WWE जैफ हार्डी को अकेले साइन करवाना चाहती थी और इसलिए ये बात पक्की है कि कंपनी में उनका भविष्य उज्ज्वल है। जब द ब्रोकन मैट हार्डी सुर्खियां बटोरने लगी तब WWE को मालूम हुआ कि मैट हार्डी भी फायदेमंद होंगे नहीं तो उसके पहले तक वो सिर्फ जैफ हार्डी को लेकर खुश थे। क्यों? क्योंकि वो जानते है कि जैफ हार्डी मेन इवेंट स्टार हैं। मैट हार्डी भी साथ में आ गए और इसलिए दोनों को मिलकर टैग टीम जोड़ी बनानी पड़ी। अगर वो ऐसा नहीं करते तो अजीब होता। जैफ में ऐसी काबिलियत है कि वो किसी के साथ भी बेहतरीन मैच कर सकते हैं। वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अंडरडॉग मैच का हिस्सा बन सकते हैं और फिर समोआ जो के खिलाफ भी शानदार मैच दे सकते हैं।

#2 कई नए फिउड्स देखने को मिल सकते हैं

hardyz-ambrose-1496116697-800

इसके बारे में हम पहले चर्चा कर चुके हैं। जैफ हार्डी बनाम ब्रॉक लैसनर या फिर मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट। हार्डी बॉयज़ को अलग कर के ही दोनों के सिंगल करियर को पुश मिल सकता है। ये दोनों सुपरस्टार्स करीब एक दशक से WWE से बाहर हैं और इस दौरान WWE में कई सुपरस्टार्स आएं और गए। कई नए स्टार्स हैं जिनके साथ किसी भी हार्डी भाई का फिउड नहीं हुआ और उनसे फ्यूड करते देखने में खुशी होगी। अबतक हमने उन्हें केवल शेमस और सिजेरो के खिलाफ हफ्तों से लड़ते देखा है और इसलिए दोनों का अलग होकर लड़ना दिलचस्प होगा। इसके अलावा इसके और भी कई संभावनाएं हैं। दोनों में से कोई भी स्टार रोमन रेन्स, फिन बैलर या फिर मिज़ से फिउड कर सकता है। दोनों भाईयों में मजेदार फिउड शुरू करने की काबिलियत है। दर्शकों को WWE द्वारा मैचेस और फिउड दोहराना पसंद नहीं है। इसलिए जब WWE के पास नया फिउड शुरू करने का कोई मौका आएं तो उन्हें उसे गंवाना नहीं चाहिए। हमे याद है जब रैंडी ऑर्टन एयर शेमस 50 वीं बार भिड़े थे। उम्मीद है ऐसा दोबारा न हो।

#1 उन्हें डडली बॉयज़ की राह पर नहीं चलना चाहिए

dudleyz-1496116797-800

द डडली बॉयज़ की वापसी बेहद निराशाजनक रही थी। उन्होंने मॉडर्न एरा में शानदार वापसी की और दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। समरस्लैम 2015 पर उनका मुकाबला द न्यू डे से हुआ और फिर उसके बाद उनकी कहानी आगे नहीं बढ़ी। साल खत्म होते होते उन्होंने एक ख़िताब भी नहीं जीता जबकि यही उनका मकसद था। उनके फेयरवेल सेरेमनी में गैलोज़ और एंडरसन द्वारा हमले के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी। अगर हार्डी बॉयज़ ज्यादा समय तक एक साथ रहे तो उनका भी यही हाल होगा। हार्डी बोयज़, डडली बॉयज़ से ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं और इस वजह से उनके साथ ऐसा जल्द हो सकता है। हार्डी बोयज़ को लम्बे समय तक एक साथ रखना बड़ी गलती होगी। अभी उन्हें एक टीम की तरह काम करना चाहिए, लेकिन फिर जल्द ही उन्हें अलग भी होना चाहिए। मैट और जैफ दोनों बड़े सिंगल स्टार साबित होंगे अगर WWE उन्हें आगे बढ़ने दे। उन्हें टैग टीम डिवीज़न में ही बनाये रखना बड़ी गलती होगी। वहीं सिंगल्स मैच में मैट हार्डी और जैफ हार्डी बेहतरीन काम करेंगे और ख़िताब जीतने के सबसे प्रबल दावेदार बन सकते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now